"जहां हिटमैन खड़े होते हैं वहां जीत पक्की है..", रोहित-अश्विन की ताबड़तोड़ पारी देख खुशी से झूमे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन
"जहां हिटमैन खड़े होते हैं वहां जीत पक्की है..", रोहित-अश्विन की ताबड़तोड़ पारी देख खुशी से झूमे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से शुरू हुआ। पहले दिन के खेल में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया दूसरे दिन भी धमाल मचाती हुई दिखाई दी। पहले दिन केएल राहुल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के सामने कंगारू टीम के गेंदबाज बिल्कुल ही बेअसर नजर आए।

दूसरे दिन भी यही सिलसिला देखने को मिला। लंच ब्रेक से पहले भले ही अश्विन ने अपना विकेट खो दिया। लेकिन, रोहित का साथ देते हुए उन्होंने कई बड़े शॉट्स भी जड़े। दोनों की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

Rohit Sharma-R. Ashwin की जोड़ी ने मचाया धमाल

Rohit Sharma

9 फरवरी को भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर महज 177 रनों पर ही ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी को समेत दिया। जवाब में रोहित शर्मा ने विस्फोट पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, केएल राहुल मैच के पहले दिन ही महज 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन को नाइट वॉचमैन के रूप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया। जिसके बाद उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर सारा दारोमदार संभाला और 98 रनों की शानदार साझेदारी की। लेकिन दूसरे दिन के खेल में लंच ब्रेक से पहले ही मर्फी के हाथों अपना विकेट गंवा बैठें।

उनके आउट होने के बाद क्रीज़ पर चेतेश्वर पुजारा, मगर वह 7 रन ही बना सके और मर्फ़ी के गेंद पर पवेलियन लौटे। लिहाजा लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर 151 रन रहा। इसके अलावा दूसरे दिन लंच तक कंगारू टीम ने मर्फ़ी के पद पर दो विकेट निकाले। वहीं, रोहित-अश्विन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

Rohit Sharma-R. Ashwin की साझेदारी देख खुश हुए फैंस

https://twitter.com/amansharma6723/status/1623907482673508354

https://twitter.com/CultCricket/status/1623913223631282177

12 replies on ““जहां हिटमैन खड़े होते हैं वहां जीत पक्की है..”, रोहित-अश्विन की ताबड़तोड़ पारी देख खुशी से झूमे फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन”

Comments are closed.