"ये तो चापलूसी पर उतर आया", दामाद केएल राहुल की फॉर्म का बचाव करना सुनील सेट्टी को पड़ा भारी, फैंस ने सुनाई जमकर खरी-खोटी
"ये तो चापलूसी पर उतर आया", दामाद केएल राहुल की फॉर्म का बचाव करना सुनील सेट्टी को पड़ा भारी, फैंस ने सुनाई जमकर खरी-खोटी

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रहे हैं. इस सीरीज में केएल का बल्ला पूरी तरह शांत रहा है. वो इस सीरीज शुरूआती दोनों मुकाबलें बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए है. जिसकी वह उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वहीं भारतीय कमेंटेटर आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) ने राहुल के समर्थन में एक पोस्ट किया. जिसे उनके सुसर और बॉलीवुड के सुपर स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने लाइक कर दिया. उसके बाद फिर क्या था. फैंस ने सोशल मीडिया पर को बुरी तरह से ट्रोल कर शुरू कर दिया.

आकाश चौपड़ा ने KL Rahul का किया बचाव, सुनील शेट्टी हुए खुश

Aakash Chopra - Former Indian Cricketer

भारतीय कमेंटेटर आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) क लेकर 21 फरवरी को स्टेट्स के साथ एक ट्विट किया है. कुछ लोग केल राहुल की खराब फॉर्म को लेकर उनके हाथ धोकर पीछे पड़ गए है कि उन्हें जल्द से जल्द टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाए लेकिन आकाश चौपड़ा ने उनका बचाव किया है.

जिसमें उन्होंने स्टेट्स चार्ट यह समझाने की कोशिश करते हुए लिखा कि ”SENA यानी बाहर के देशों में भारतीय बल्लेबाज ने सेंचुरी लगाई है, उन्होंने इस अवधि के दौरान घर (BGT) में 2 टेस्ट खेले हैं शायद, यही कारण है कि चयनकर्ता/कोच/कप्तान केएलआर का समर्थन कर रहे हैं”. जिसके बाद आकाश चौपड़ा (Aakash Chopra) द्वारा की तारीफ के बाद सुनील शेट्टी (Suniel Shetty से रहा नहीं गया और उन्होंने उनकी इस पोस्ट को लाइक कर दिया. अन्ना को क्या पता था कि इस ट्वीट को लाइक करने पर उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.

सोशल मीडिया फैंस ने KL Rahul के ससुर की लगाई क्लास

यह भी पढ़ें: “कार दुर्घटना की तरह हुआ ऑस्ट्रेलिया का हाल”, दिल्ली टेस्ट में मिली शर्मनाक हार पर कंगारू कोच का फूटा गुस्सा, दे डाला बड़ा बयान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...