WTC के फाइनल मुकाबले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड के ओवल मैदान पर आमने सामने होगी. कुछ दिन पहले ऑस्ट्रलिया ने WTC फाइनल के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुकी है. वहीं 25 अप्रैल को बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है और कुल 15 खिलाड़ियों को WTC फाइनल के लिए चूना है. टीम इंडिया के लिए लगातार खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल (Kl Rahul) को भी WTC फाइनल स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी नराज़गी जता रहे हैं.
टेस्ट में फ्लॉप हो रहे है केएल राहुल
दरअसल हाल हीं में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबले में केएल राहुल को मौका मिला था लेकिन वह पूरी तरह नकाम साबित हुए हैं. एक बार फिर बीसीसीआई ने उन्हें WTC फाइनल स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. जिसको लेकर टीम इंडिया के फैंस का गुस्सा जमकर फूट रहा है. केएल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए रन नही बना रहे हैं इसके बाद भी उनको मौका मिलना फैंस को हजम नहीं हो रहा है.
फैंस कर रहे ट्रोल
केएल राहुल को टीम में शामिल करने पर फैंस अपनी नराज़गी जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काट रहे हैं. लोग उनकी जगह किसी और बल्लेबाज़ को शामिल करने की मांग कर रहें हैं. कई क्रिकेट के जानकार भी केएल राहुल के टीम में शामिल होने से खफा नज़र आ रहे हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर यहां देखें फैंस का गुस्सा.
यहा देखें फैंस रिएक्शन
Why @klrahul in WTC final squad list 🤔
— Ramesh K S (@RameshKS96) April 25, 2023
Bhai, KL Rahul ki jagah Priyank Panchal ya Abhimanyu Easwaran ko jagah de dete.
— Ritik (@themeforyou) April 25, 2023
Bhai iska itna potential waste ho rha hai 3 saal se rahane ko dhek ke hi kuch sikh le
— yashank (@yashank64955031) April 25, 2023
Bringing back #KLRahul is a poor decision. https://t.co/OnxW2QxTJ8
— Sanjeev (@worldofsanjeev) April 25, 2023
Bhai KL Rahul ki form dekh ke to team me jagah nahi mili hogi pakka, Ha Naam dekh ker jarur maoka diya bhai ko.😂 Ab Cetan sir to hai hi chief selector. Holy s***!
— Avinash Kumar Yadav (@avinash_squad21) April 25, 2023
Rahane ka to samjh me aa rha kL rahul ko kis lie lia☹️
— Sandeep Singh (@Sandeep79441148) April 25, 2023
Why nonsense KL Rahul….why why
— AB🇮🇳 (@anupbisoyi) April 25, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: हार करीब देख बौखलाए डेविड वॉर्नर, अंपायर से भिड़ंत कर तोड़ा IPL का नियम, अब कप्तानी से धोना पड़ सकता है हाथ