"दुनिया की सबसे घटिया क्रिकेट बोर्ड है", मैच विनर कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से किया बाहर, तो BCCI पर भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को तगड़ा झटका लगा है। भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन होने जा रहा है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा। मीरपुर के स्टेडियम में शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े फेरबदेल के साथ उतरी। इस मैच के लिए कुलदीप की जगह जयदेव उनादकट को टीम में जगह दी है। उन्हें मैच से बाहर देख फैंस काफी भड़के हुए नजर आए। जिसके चलते उन्होंने बीसीसीआई को जमकर ट्रोल किया।

Kuldeep Yadav को प्लेइंग-XI से किया गया बाहर

Kuldeep Yadav - BAN vs IND 2nd Test

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहद ही कमाल का प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर टीम की जीत की नींव डाली। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। अपने इस प्रदर्शन के बदौलत कुलदीप ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया था।

पहले मैच में उनकी गेंदबाजी देखने के बाद फैंस को यह उम्मीद थी कि कुलदीप का दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा बने रहना तय है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और केएल राहुल ने जयदेव उनादकट को टीम में जगह दी। वहीं, कुलदीप को मैच से बाहर देख फैंस काफी खफा हुए। जिसके चलते उन्होंने बीसीसीआई समेत कप्तान केएल और कोच राहुल को ट्रोल किया।

Kuldeep Yadav को बेंच पर बैठा देख फैंस का फूटा गुस्सा