इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत पर लगा ग्रहण, टीम में होने के बाद भी कप्तानों ने नहीं दिया साबित करने का मौका
टीम इंडिया (Team India) टी20 विश्व कप में मिली हार के बाद साल 2023 में होने वाले वनडे विश्व की तैयारियों में जुड़ गई हैं. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में न्यूजीलैंड दौरे पर 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाना है. लेकिन इससे पहले खेली गई टी20 सीरीज में संजू सैमसन को नहीं खिलाए जाने फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा. संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से लगातार इग्नोर किया जा रहा है. संजू सैमसन इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिनके साथ ऐसा हो रहा है. इस आर्टिकल में शामिल है उन 5 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें लगाताक टीम इंडिया (Team India) से नजर अंदाज किया जा रहा है.
1. संजू सैमसन
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इस बात में किसी कोई संकोच नहीं होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है.
बता दें कि साल 2015 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए केवल 16 टी-20 मैच ही खेले हैं. संजू सैमसन ने 135.2 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए बावजूद इसके ज्यादातर मौके पर वो केवल बेंच गर्म करते ही नजर आए हैं. क्योंकि न्यूजीलैंड दौरे से पहले उन्हें आयरलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया था.