Team India: क्रिकेटर्स के लिए क्रिकेट (Cricket) सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि उनकी जिंदगी है…… ये शब्द किसी के लिए नए नहीं होंगे। क्योंकि इतिहास में खिलाड़ियों कई मौकों पर ये साबित किया है कि क्रिकेट (Cricket) उनके लिए खेल से कई बढ़कर है। खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम को विश्वभर में महानतम बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है और इसके लिए अपने निजी दुख-दर्द सब भुलाकर अपनी टीम को तवज्जो देता है।
आज हम आपको टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने दर्द-दुख को भूलकर टीम के लिए मैदान पर उतरे। तो आइए जानते हैं भारतीय टीम (Team India) के उन चार खिलाड़ियों के बारे में जो अपने पिता के निधन के कुछ दिनों बाद ही टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आए….
Team India के ये 4 खिलाड़ी पिता के निधन के कुछ दिनों बाद ही आए Cricket खेलते नजर
विराट कोहली
पिता के निधन के बाद क्रिकेट खेलते नजर आए खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली का जिक्र न हो यह नामुमकिन है। क्योंकि बहुत छोटी उम्र में ही किंग कोहली ने ये साबित कर दिया था कि क्रिकेट उनके लिए महज एक खेल नहीं बल्कि उनकी पूरी जिंदगी है। और इस बात से कोई अनजान भी नहीं है कि क्रिकेट कोहली के लिए क्या मायने रखता है।
पिता की मौत के अगले ही दिन 17 साल के एक बच्चे ने अपना बल्ला उठाकर सबको चौंका दिया। ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि विराट ही थी। जो उस समय दिल्ली के लिए कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे। उन्होंने शानदार शकत जड़ अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। जो उन्होंने एक बड़ा खिलाड़ी बनता हुआ देखना चाहते थे। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद वह पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।