तमिलनाडु प्रीमियर लीग न्यूज़ (Tamil Nadu Premier League News) 2025

तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी TNPL 2025 के 9वें संस्करण की शुरुआत 5 जून, 2025 से हो गई है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 6 जुलाई 2025 को खेला जाएगा। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में 8 टीमें भाग ले रही हैं, जो कि डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ती दिखाई देंगी। टीएनपीएल 2025 में कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मुकाबले ग्रुप चरण, एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबले मिलाकर हैं।

कुल 8 टीमें ले रही हैं भाग

तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी TNPL 2025 के 9वें संस्करण में डिंडीगुल ड्रेगन, लाइका कोवई किंग्स, चेपॉक सुपर गिलीज, आईड्रीम तिरुप्पुर तामिज़हान्स, नेल्लई रॉयल किंग्स, सालेम स्पार्टन्स, सीचेम मदुरै पैंथर्स और त्रिची ग्रैंड चोलास की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस लीग में तमिलनाडु के एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हैं, जिसमें भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन डिंडीगुल ड्रेगन्स टीम का हिस्सा हैं और इस टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। वहीं, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, बाबा इंद्रजीत भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।

साल 2024 में कौन बना था विजेता

टीएनपीएल के 8वें संस्करण यानी साल 2024 में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रेगन्स (Dindigul Dragons) ने खिताबी मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स (Lyca Kovai Kings) को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी उठाई थी। यह डिंडीगुल ड्रेगन्स का पहला टीएनपीएल खिताब था। साल 2024 के फाइनल मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को उनके ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।

टीएनपीएल के फेमस विवाद

गत विजेता डिंडीगुल ड्रेगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में एक विवादस्पद लेग बिफोर विकेट निर्णय के दौरान ऑन-फील्ड अंपयार के साथ बहस करते दिखाई दिए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जबकि अश्विन को तब काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग न्यूज़ (Tamil Nadu Premier League News) FAQs

TNPL (Tamil Nadu Premier League) तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक टी20 क्रिकेट लीग है।

TNPL की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी।

TNPL में आम तौर पर 8 टीमें भाग लेती हैं।