T20 Series News


USA टीम ने T20 मुकाबले में ओमान टीम को 7 विकेट से हराया है। आज इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच शाम 7:30 बजे Al Amerat Cricket Ground Oman Cricket खेला जाएगा।



OMN vs USA टीम के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच आज भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे ओमान में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह पहली T20 श्रृंखला है।



टीम इंडिया (Team India) अपने इस साल का अंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रूप में करेगी. जबकि नए साल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत की इन 4 टीमों से द्विपक्षीय सीरीज में होगी भिड़ंत...



IR-W टीम ने इस दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद T20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है और दूसरे मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके श्रृंखला को अपने नाम कर लिया है।



BD-W टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आज दोनों टीमों के बीच T20 श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। BD-W टीम का T20 फॉर्मेट में भी IR-W टीम के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

