सीचेम मदुरै पैंथर्स क्रिकेट टीम के आँकड़े (Siechem Madurai Panthers Cricket Team Stats) 2025

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में साल 2016 में सीकेम मदुरै पैंथर्स ने मदुरै सुपर जाइंट्स नाम से अपने अभियान की शुरुआत की थी, जबकि 2017 में भी टीम का यही नाम था, लेकिन साल 20018 में टीम का नाम मदुरै सुपर जाइंट्स से बदलकर सीकेम मदुरै पैंथर्स कर दिया गया था। तब से टीम इसी नाम के बाद खेल रही है। सीकेम मदुरै पैंथर्स ने नाम बदलते ही साल 2018 में उनका पहला खिताब भी जीता था, लेकिन उसके बाद उनके हाथ सिर्फ असफलता ही लगी थी। हालांकि, टीम में अनुभवी खिलाड़ी और युवा प्रतिभाओं का संतुलित समीकरण देखने को मिलता है, लेकिन इसके बावजूद टीम अब तक अपना दूसरा खिताब नहीं जीत सकी है। चलिए आपको सीकेम मदुरै पैंथर्स के कुछ रोचंक आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

सीकेम मदुरै पैंथर्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी

टीएनपीएल इतिहास में सीकेम मदुरै पैंथर्स के लिए सर्वाधिक रन अरुण कार्तिक ने बनाए थे। अरुण ने मदुरै पैंथर्स के लिए साल 2016 से 2022 तक प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने इस टीम के लिए कुल 46 मुकाबले खेले थे, जिसमें 42.68 की दमदार औसत और 147.18 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 1622 रन बनाए थे। इस दौरा अरुण ने दो शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। हालांकि, साल 2022 में मदुरै पैंथर्स से अलग होने के बाद वह नेल्लई रॉयल किंग्स के साथ जुड़ गए थे।

सबसे अधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी

सीकेम मदुरै पैंथर्स के लिए टीएनपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज किरण आकाश के नाम पर दर्ज है। आकाश ने पैंथर्स के लिए साल 2016 से 2024 तक करीब 8 साल तक प्रतिनिधित्व किया था और इस दौरान उन्होंने 30 मैच की 29 पारियों में 20.04 की औसत से कुल 42 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.28 का था।

सीकेम मदुरै पैंथर्स का सबसे बड़ा टोटल

सीकेम मदुरै पैंथर्स ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर साल 2023 में नेल्लई रॉयल किंग्स के खिलाफ बनाया था। इस मुकाबले में टीम 20 ओवर में 207/4 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके बावजूद टीम को नेल्लई रॉयल किंग्स के हाथों 4 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।

सीकेम मदुरै पैंथर्स का सबसे छोटा टोटल

मदुरै पैंथर्स का तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इतिहास में सबके कम का टोटल 59 रन है जो कि उनके नाम पर साल 2017 में दर्ज हो गया था। इस मुकाबले में सीकेम मदुरै पैंथर्स की पूरी टीम 8.5 ओवर में अल्बर्ट टुटी पैट्रियट्स के खिलाफ 59 पर ढेर हो गई थी। इस मैच में पैंथर्स के सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे, जिसमें कप्तान अरुण कार्तिक (23), शिजीत चंद्रन (10) और पलानी अमरनाथ (10) शामिल थे। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 5 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके तो 3 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर चलते बने।

सीचेम मदुरै पैंथर्स का फुल स्क्वाड

जे अजय चेतन (विकेटकीपर), बालचंदर अनिरुद्ध, एन एस चतुर्वेद (कप्तान), एस गणेश, राम अरविंद, अतीक उर रहमान, मुरुगन अश्विन, गौतम थमारई कन्नन, गुरजपनीत सिंह, कार्तिक मयप्पन, पी सरवणन, सूर्य आनंद, पी विग्नेश, एम आयुष, दीपेश देवेंद्रन, राजलिंगम एस, संजीव कुमार वी, सरथ कुमार, शंकर गणेश, एस श्याम सुंदर

No Player M Inns Runs S/R 4s 6s
1
SMP
अतीक उर रहमान (SMP)
6 6 161 129.84 7 9
2
SMP
बालचंदर अनिरुद्ध (SMP)
6 6 146 126.96 14 6
3
SMP
राम अरविन्द (SMP)
6 6 143 115.32 13 4
4
SMP
एनएस चतुर्वेद (SMP)
6 6 108 121.35 7 4
5
SMP
सरथ कुमार (SMP)
4 4 79 98.75 4 3
6
SMP
पी सरवनन (SMP)
6 5 60 125.00 3 4
7 6 4 57 211.11 2 5
8
SMP
एस गणेश (SMP)
5 4 41 113.89 5 1
9 6 5 30 71.43 2 0
10
SMP
एस राजलिंगम (SMP)
4 3 26 200.00 3 1
11
SMP
अजय चेतन (SMP)
2 2 1 12.50 0 0
M: मैच,
W: जीत,
L: हार,
T: टाई,
N/R: कोई नतीजा नहीं,
PTS: अंक,
Net RR: नेट रन रेट,
Q: क्वालिफाइड

सीचेम मदुरै पैंथर्स क्रिकेट टीम के आँकड़े (Siechem Madurai Panthers Cricket Team Stats) FAQs

मुरुगन अश्विन टीम के मुख्य गेंदबाजी हथियार हैं, खासकर स्पिन विभाग में। उनकी लेग-स्पिन और विविधताएं बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा करती हैं।

हाँ, TNPL के कई खिलाड़ी IPL फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं या वर्तमान में हैं। मुरुगन अश्विन जैसे खिलाड़ी अतीत में IPL में खेल चुके हैं। TNPL युवा खिलाड़ियों के लिए IPL में जगह बनाने का एक मंच भी है।

TNPL 2025 के मैच कोयंबटूर (श्री रामकृष्ण कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड), सलेम (एससीएफ क्रिकेट ग्राउंड), तिरुनेलवेली (इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड/सीएसके ग्राउंड शंकर नगर), और डिंडीगुल (एनपीआर कॉलेज ग्राउंड) जैसे शहरों में आयोजित किए जाते हैं। टीम इन सभी स्थानों पर खेलती है।