सालेम स्पार्टन्स क्रिकेट टीम के आँकड़े (Salem Spartans Cricket Team Stats) 2025

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में सेलम स्पार्टन्स का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। एक समय अंक तालिका में निचले पायदान पर रहने वाली सेलम स्पार्टन्स साल 2025 की अंक तालिका में 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। सेलम ने टीएनपीएल 2025 में काफी मजबूत वापसी की है, पिछले कुछ सीजनों से निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाग इस बार वह काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान एस. अभिषेक की कप्तानी में टीम गेंद और बल्ले दोनों से काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जिसके चलते वह लगातार बड़ी टीमों को शिकस्त दे रहे हैं। वहीं, चलिए आपको बताते हैं सेलम स्पार्टन्स के लिए दिलचस्प आंकड़ों के बारे में।

टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज

टीएनपीएल में सेलम स्पार्टन्स का पुराना नाम टुटी पैट्रियट्स है। साल 2019 तक यह फ्रेंचाइजी इसी नाम के साथ तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रही थी, लेकिन साल 2021 में इसका नाम बदलकर सेलम स्पार्टन्स रख दिया गया था। साल 2016 से 2023 तक सेलम स्पार्टन्स का हिस्सा रहे कौशिक गांधी ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। गांधी ने इस टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 32 पारियों में 1042 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। गांधी ने अपना आखिरी मैच 3 जुलाई 2023 को खेला था।

अथिसयाराज डेविडसन ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

सेलम स्पार्टन्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अथिसयाराज डेविडसन रहे हैं। इस स्टार खिलाड़ी ने साल 2016 से लेकर 2019 तक इस फ्रेंचाइजी के लिए कुल 24 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 19.27 की शानदार औसत और 8.67 की इकॉनमी से 40 विकेट चटकाए थे। इस दौरान अथिसयाराज ने दो बार पारी में फॉर विकेट हॉल लिए थे। खास बात यह है कि वर्तमान समय में सेलम स्पार्टन्स टीम में इस रिकॉर्ड के मामले में कोई उनके आसपास भी नहीं है। वहीं, टीएनपीएल 2025 में अथिसयाराज डेविडसन त्रिची ग्रैंड चोलस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

टीएनपीएल 2025 में खिलाड़ियों का प्रदर्शन

सर्वाधिक विकेट (TNPL 2025)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में सेलम स्पार्टन्स के लिए अभी तक सबसे ज्यादा विकेट एम. मोहम्मद ने चटकाए हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं और अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। एम. मोहम्मद ने सेलम स्पार्टन्स के लिए अभी तक खेले 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान वह एक पारी में फॉर विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं।

सर्वाधिक रन (TNPL 2025)

टीएनपीएल 2025 में सेलम स्पार्टन्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज निधीश राजगोपाल शीर्ष पर विराजमान हैं। उन्होंने इस साल खेली चार पारियों में 37.25 की औसत और 149 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट की मदद से कुल 149 रन बनाए हैं। इस सीजन वह दो बार 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं तो उनका सर्वोच्च स्कोर 69 रन का है जो कि 13 जून 2025 को आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलहंस के खिलाफ सिर्फ 44 गेंदों पर आया था। इस पारी की बदौलत सेलम स्पार्टन्स ने आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलहंस के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

टीम का सर्वाच्च टोटल (TNPL 2025)

एस. अभिषेक की कप्तानी में सेलम स्पार्टन्स का बैटिंग विभाग काफी संतुलित नजर आ रहा है। इस साल टीम का सर्वोच्च टोटल 20 ओवर में 179/8 विकेट था जो कि 10 जून को त्रिची ग्रैंड चोलस के खिलाफ आया था। सेलम ने यह विशालकाय स्कोर पहले बैटिंग करते हुए हरि निशांत की 83 रन की ताबड़तोड़ पारी के चलते हासिल किया था। जबकि टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया था।

सेलम स्पार्टन्स फुल स्क्वाड

अभिषेक सेल्वाकुमार (कप्तान), बूपति कुमार, हरि निशांत, विवेक आर, सुधन कंडेपन, जे गौरी शंकर, निधीश राजगोपाल, पवित्रन आर, एस हरीश कुमार, सनी संधू, ईश्वर एम, आर कविन, कार्तिक मणिकंदन, मोहम्मद एम, एम पोइयामोझी, राहिल शाह, राहुल डी, एस अजित राम, यज़ अरुण मोझी, हिमालय।

No Player M Inns Runs S/R 4s 6s
1
SS
निधीश राजगोपाल (SS)
7 7 252 140.00 22 10
2 7 7 185 127.59 13 8
3
SS
एस अभिषेक (SS)
7 7 134 108.94 7 5
4
SS
सनी संधू (SS)
7 7 129 144.94 7 8
5
SS
आर कविन (SS)
6 6 86 113.16 6 4
6 7 5 69 121.05 5 4
7
SS
एस हरीश कुमार (SS)
7 6 44 137.50 1 4
8
SS
राजेंद्रन विवेक (SS)
6 6 43 110.26 1 3
9
SS
Eshwar M (SS)
2 2 37 154.17 2 3
10 2 2 31 114.81 2 0
11
SS
डी राहुल (SS)
2 1 18 200.00 1 2
12
SS
जे गौरी शंकर (SS)
3 3 11 137.50 2 0
13
SS
कार्तिक मणिकंदन (SS)
1 1 6 300.00 0 1
14
SS
एम पोइयामोझी (SS)
7 2 5 29.41 0 0
M: मैच,
W: जीत,
L: हार,
T: टाई,
N/R: कोई नतीजा नहीं,
PTS: अंक,
Net RR: नेट रन रेट,
Q: क्वालिफाइड
GET IT ON Google Play