New Update
PAK vs NZ: टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की बी टीम को भेजा गया है. क्योंकि, बड़े खिलाड़ी IPL 2024 में बिजी है. उन सब के वाबजूद भी पाकिस्तान की न्यूजीलैंड की जूनियर टीम से मैच नहीं जीत पा रही है.
रविवार को रावलपिंड़ी में खेले गए तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को उन्हीं कर घर में 7 विकेट से हराकर दूसरे मैच में मिली हार का बदला लिया. इस मैच की जीत के हीरो मार्क चैपमैन रहे. उन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को घर में दी पटखनी
- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच रावलपिंड़ी में खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए.
- शादाब खान ने अंत में 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से पाकिस्तान एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.
- वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई करते हुए इस मैच को बड़ी आसानी से 3 विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवर में हासिल कर लिया.
मार्क चैपमैन ने पाक तेज गेंदबाजों की निकाली अकड़
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस सीरीज को वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी के तौर पर खेल रही है. बाबर आजम की कप्तान के रूप में वापसी हो चुकी है. घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रिटायरमेंट से वापस आ चुके हैं.
- वहीं ऑल राउंडर इमाद वसीम की भी टीम में एंट्री हो चुकी है. नसीम शाह भी इंजरी के फिट हो चुके हैं. ये सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे हैं. ताकि टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया जा सके.
- लेकिन, न्यूजीलैंड के बल्लेबाड मार्क चैपमैन ने अपनी विस्फोटक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की पेस बेट्री यानी तेज गेंदबाजी को बौना साबित कर दिया. मार्क ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 87 रन बनाए.
- जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.उन्होंने शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को जमकर फेंटा लगाया. नसीम इस मैच सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए उन्होंने 3 ओवरों में 1 विकेट लेकर 44 रन लुटा दिए.
दोनों टीमों ने सीरीज पर की 1-1 से बराबरी
- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 5 मैचों की सीरीज में अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मैच बारिश के कारण रदद हो गया था. जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से बाजी मार ली थी.
- लेकिन, तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर हिसाब-किताब बराबर कर दिया. दोनों टीमें इस समय सीरीज पर 1-1 से बढ़त बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़े: अभिषेक शर्मा के हॉट लुक्स को देख लड़कियों की उड़ जाएगी रातों की नींद, यकीन ना आए तो खुद देखें PHOTOS