Mumbai Indians Women Cricket Team News and Updates
 
              
             
                  UP-W vs MUM-W टीम आज टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होगी पिछले मैच में MUM-W टीम 8 विकेट से विजेता रही थी।
 
                         
                         
                  DEL-W vs MUM-W टीम के बीच आज एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। MUM-W टीम लगातार 3 मैच जीतकर पहले स्थान पर है वही DEL-W टीम ने भी 3 मैच जीते हैं वह दूसरे स्थान पर है।
 
                         
                         
                  MUM-W vs UP-W टीम ने अपने पिछले 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। MUM-W टीम 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है वही UP-W टीम चौथे स्थान पर है।
 
                         
                         
                  बेंगलुरु और मुंबई आज टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में आमने-सामने होगी यह मैच M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, India स्टेडियम मेंशाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
 
                         
                         
                  GJ-W टीम ने पिछले मैच में DEL-W टीम के खिलाफ 6 विकेट से पहली जीत दर्ज की है। MUM-W टीम अपना पहला मैच DEL-W टीम से 2 विकेट से हारी है। GJ-W इस समय दूसरे स्थान पर है वही MUM-W टीम चौथे स्थान पर है।
 
                         
                         
                  मुंबई और दिल्ली के बीच आज वूमेन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का दूसरा मैच BCA Stadium, Vadodara में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
 
                         
                         
     
                   
                  