महाराष्ट्र प्रीमियर लीग हेड टू हेड रिकॉर्ड (Maharashtra Premier League Head to Head Records)
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2009 में हुई थी, लेकिन साल 2011-12 के संस्करण के बाद इस लीग को बीच में रोक दिया गया था, लेकिन साल 2023 के बाद से इस लीग की शुरुआत एक बार फिर दोबारा की गई। बीते 3 संस्कण में इस लीग ने न सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। वहीं, एमपीएल में टीमों के बीच की सीधी टक्कर फैंस के बीच काफी रोमांच पैदा कर रही है। एमपीएल में टीमों के बीच भिड़ंत उनके पिछले मैचों के रिकॉर्ड को दर्शाती है। यह दिखाता है कि कौन सी टीम किस पर कितना भारी रही है या फिर किस टीम ने अपने मुकाबले अधिक बार जीते हैं।
MPL 2025: अब तक के प्रमुख हेड टू हेड रिकॉर्ड्स (19 जून 2025 तक)
ईगल नासिक टाइटन्स बनाम रत्नागिरी जेट्स
महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में अभी तक (19 जून) नासिक टाइटन्स का रत्नागिरी जेट्स पर दबदबा रहा है। उन्होंने शुरुआती मैच में जेट्स को 8 विकेट से हराया था, और फिर 11 जून को हुए मुकाबले में 5 विकेट से मात दी थी। यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि नासिक टाइटन्स रत्नागिरी जेट्स के खिलाफ काफी मजबूत टीम रही है।
-
पुनेरी बाप्पा बनाम रायगढ़ रॉयल्स
पुनेरी बाप्पा ने रायगढ़ रॉयल्स के खिलाफ खेले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। 7 जून को खेले गए मैच में टीम ने 99 रनों की विशालकाय जीत हासिल की थी जो कि इस टूर्नामेंट की अब तक सबसे बड़ी जी में से एक है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि पुनेरी बाप्पा रायगढ़ रॉयल्स के खिलाफ एक मजबूत टीम है।
-
ईगल नासिक टाइटन्स बनाम पुनेरी बाप्पा
दोनों शीर्ष टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। नासिक टाइटन्स ने 10 जून को हुए मैच में पुनेरी बाप्पा को 5 विकेट से हराया था, जबकि उनका दूसरा मुकाबला (13 जून) को बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिससे उन्हें 1-1 अंक बांटने पड़े। इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
-
रायगढ़ रॉयल्स बनाम सतारा वॉरियर्स
रायगढ़ रॉयल्स ने सतारा वॉरियर्स पर लगातार जीत हासिल की है। उन्होंने 5 जून को शुरुआती मैच में 24 रनों से जीत दर्ज की और फिर 17 जून को हुए एक करीबी DLS मैच में 2 रनों से जीत हासिल की।
ऐतिहासिक हेड टू हेड रिकॉर्ड्स (MPL 2023 और 2024 के आधार पर)
MPL के पिछले कुछ संस्करणों को देखें तो कुछ टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता विकसित हुई है:
रत्नागिरी जेट्स बनाम पुनेरी बाप्पा (MPL 2023 फाइनल): एमपीएल 2023 का फाइनल रत्नागिरी जेट्स और पुनेरी बाप्पा के बीच था, जहां बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था और लीग स्टेज में शीर्ष पर रहने के कारण रत्नागिरी जेट्स को विजेता घोषित किया गया था। हालांकि, ग्रुप स्टेज में पुनेरी बाप्पा का प्रदर्शन भी काफी धमाकेदार हुआ था, लेकिन शीर्ष स्थान पर रहने के बाद खिताब रत्नानगिरी जेट्स के पक्ष में गया था। हालांकि, अगर यह मैच बारिश से प्रभावित नहीं होता तो यकीनन दर्शकों को बेहद रोमांचक मैच देखने को मिलता।
रत्नागिरी जेट्स बनाम ईगल नासिक टाइटन्स (MPL 2024 फाइनल): महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2024 का खिताबी मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जहां रत्नागिरी जेट्स ने नासिक टाइटन्स को 24 रनों से हराकर खिताब जीता था।