लंका टी10 सुपर लीग समाचार (Lanka T10 Super League Latest News) 2025


JT लंका T10 सुपर लीग की सबसे मजबूत टीम है वह शुरुआती तीनों मैच जीतकर पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ NEK टीम को पहले जीत की तलाश है और वह पांचवें स्थान पर है।



HBT टीम ने अपने पिछले मैच में NEK टीम के खिलाफ साथ विकेट से जीत दर्ज की है। HBT टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है वही KB टीम 3 अंको के साथ चौथे स्थान पर है।



JT टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है और वह अंकतालिका में भी पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ CJ टीम का पहला मैच रद्द रहा है।



KB टीम अपना पहला मैच GM टीम से 7 विकेट से हार गई। दूसरी तरफ NEK टीम का पहला मैच खराब मौसम के वजह से रद्द करना पड़ा है दोनों टीम आज अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेंगी।



JT vs HBT टीम के बीच आज श्रीलंका T10 टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन Abu Dhabi T10 लीग के साथ मिलकर किया जा रहा है।

