VIDEO: Anrich Nortje ने टपकाया लड्डू कैच, तो गुस्से से आग बबूला हो गए Kuldeep Yadav, दे डाली गंदी गाली

PBKS vs DC: कहा जाता है कि ‘कैचेज विन मैचेज’. मतलब ये कि अगर कोई टीम कैच न छोड़े तो उसके मैच जीतने की संभावना ज्यादा होती है वैसे ही अगर कैच छूटे तो मैच का परिणाम विपरीत भी हो सकता है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में ऐसा ही हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्तजे (Anrich Nortje) ने एक आसान कैच छोड़ा जिसके बाद कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

कुलदीप का रिएक्शन हुआ वायरल

एनरिक नोर्टजे ने टपकाया लड्डू कैच, तो गुस्से से आग बबूला हो गए कुलदीप यादव, दे डाली गंदी गाली, VIDEO हुआ वायरल

लियाम लिविंग्सटन (Liam Livingstone) एक खतरनाक बल्लेबाज हैं और अगर पिच पर रहे तो कोई भी लक्ष्य उनके लिए नामुमकीन नहीं है अगर ऐसे में उनका कैच छूट जाए तो किसी भी गेंदबाज का गुस्सा होना लाजमी है. यही हुआ भी जब कुलदीप यादव की गेंद पर लियाम लिविंग्सटन का आसान सा कैच एनरिक नॉर्तजे ने छोड़ दिया. नॉर्तजे ने जैसे ही कैच छोड़ा उसके बाद कुलदीप यादव का रिएक्शन देखने लायक था.

कैच छोड़ना पड़ा भारी

एनरिक नोर्टजे ने टपकाया लड्डू कैच, तो गुस्से से आग बबूला हो गए कुलदीप यादव, दे डाली गंदी गाली, VIDEO हुआ वायरल

एनरिक नॉर्तजे द्वारा लियाम लिविंग्सटन का कैच छोड़ना भारी पड़ा. नॉर्तजे ने 48 गेंदों में 9 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए 94 रन बनाए. दिल्ली के लिए अच्छा यही हुआ कि लिविंग्सटन को और बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला अन्यथा वे पंजाब को जीत दिला देते.

IPL 2023 से बाहर हुई पंजाब

Punjab Kings

214 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 8 विके्ट के नुकसान पर सिर्फ 198 रन ही बना सकी और मैच 15 रन से हार गई. इस हार के साथ ही पंजाब IPL 2023 के प्लेऑफ की दौर से बाहर हो गई. अगर ये मैच पंजाब जीतने में सफल रहती तो उसके पास प्लेऑफ में जाने का अवसर रहता लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

 

ये भी पढ़ें- WATCH: पहले निकाली जीभ, फिर हाथों से किया ईशारा, 54 रन बनाकर घमंड में चूर हुए पृथ्वी शॉ, पोंटिंग-गांगुली पर निकाली भड़ास