Longest Sixes in IPL: आईपीएल 2023 का रोमांच इस समय चरम पर है। इस लीग में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी आपस में भिड़ रहे हैं, जहां वर्ल्ड क्लास क्रिकेट देखने को मिल रहा है। हर सीजन की तरह इस 16वें सीजन में भी दर्शकों को चौकों-छक्कों की बौछार देखने को मिल रही है। क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में बड़े-बड़े छक्कों को देखकर दर्शकों का उत्साह काफी बढ़ जाता है। एक दशक से भी ज्यादा समय से हमें आईपीएल में शानदार छक्के देखने को मिले हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं। आईपीएल के इतिहास में किन खिलाड़ियों ने सबसे लंबे छक्के लगाए हैं…
क्रिस गेल
इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम सबसे पहले आता है। आईपीएल के इतिहास में पांचवां सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह एक जमैका क्रिकेटर है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्ट इंडीज बैनर के लिए खेलता है। आईपीएल में उन्होंने 142 मैच खेले हैं और 4965 रन बनाए हैं। क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 119 मीटर का अपना सबसे लंबा छक्का लगाया था।