आईपीएल 2023 में नहीं दी इज्जत, इस भारतीय खिलाड़ी से पिलाते रहे पानी, अब IPL फाइनल के बाद संन्यास का करेगा ऐलान!

IPL 2023: फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने इस सीज़न कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. टीम इस बार आईपीएल की प्ले ऑफ में अपनी जगह को भी सुनश्चित नहीं कर पाई और उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा. विराट कोहला, फाफ डू प्लेसिस ग्लेन मैक्सवेल जैसे सितारों से सजी ये टीम को अब अगले साल कड़ी मेहनत करनी होगी. हालांकि इस टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल था जो पूरे सीज़न अपनी टीम को पानी ही पिलाता रह गया. लेकिन इसे अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल पाया. यह खिलाड़ी कभी टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार से कम नहीं था.

सिद्धार्थ कॉल को नहीं मिला एक भी मौका

Akash 85कभी अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से आईपीएल में अपना जलवा दिखाने वाले सिद्धार्थ कॉल को आरसीबी की टीम ने एक भी मौका नहीं दिया. सिद्धार्थ आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए भी खेल चुके हैं. हालांकि सिद्धार्थ कभी हैदराबाद के स्टार गेंदबाज़ों की सूची में शामिल होते थे. बता दें कि सिद्धार्थ कॉल पंजाब की ओर से अपना घरेलू मैच खेलते हैं. इस सीज़न मोहम्मद सिराज को छोड़कर आरसीबी के किसी भी गेंदबाज़ ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया ऐसे में सिद्धार्थ कॉल को मौका न मिलना उनके लिए चिंता का विषय है.

75 लाख रुपये में बनाया था टीम का हिस्सा

Akash 86सिद्धार्थ कॉल को हैदराबाद ने रिलीज़ कर दिया था. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. आरसीबी ने सिद्धार्थ को 75 लाख के बेस प्राइस के साथ अपने खेमें में शामिल किया था. हालांकि सिद्धार्थ आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते थे. वहीं टीम के किसी भी गेंदबाज़ ने इस बार डेथ ओवर में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. ऐसे में आरसीबी की फ्रेंचाइजी उनका इस्तेमाल सही ढंग से कर सकती थी. बता दें कि सिद्धार्थ ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने के बाद ही टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी.

कैसा रहा है करियर

Akash 8733 साल के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 3 वनडे मैच में अपना योगदान दिया है. हालांकि उनके नाम एक भी विकेट हाथ नहीं लगा है. वहीं टी-20 में उन्होंने भारत की ओर से भी 3 मुकाबला खेला है. जिसमें सिद्धार्थ ने 8.69 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं आईपीएल के 55 मुकाबले में सिद्धार्थ ने 8.63 की इकॉनमी रेट के साथ 58 विकेट को झटक चुके हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बारिश के बीच अहमदाबाद स्टेडियम में बौखलाई महिला फैन, पुलिसकर्मी पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, हैरान रहे दर्शक