VIDEO: 6,6,4 और 4... Suryakumar Yadav के हत्थे चढ़े 18 करोड़ी सैम करन, 1 ओवर में कूटे गए 23 रन, तो शिखर पीटने लगे माथा

पंजाब किंग्स और मुबंई इंडियंस का मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर रहा. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुबई इंडियंस के सामने 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए और जितेश शर्मा ने भी उनका बाखूबी साथ दिया. इस मैच में मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आतिशी पारी खेली और फैंस का मन मोह लिया. सूर्या ने पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सैम करन को जमकर कूट दिया. उन्होंने 13वें ओवर में सैम की जमकर क्लास लगाई जिसकी कल्पना पंजाब ने कभी नहीं की होगी.

Suryakumar Yadav ने करन को बनाया निशाना

342931771 224750886836118 9034033141404958095 n

दरअसल पंजाब किंग्स की ओर से सैम करन 13 वां ओवर करने के लिए आएं .वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़ कर सैम का इस्तकबाल किया. वहीं उन्होंने सैम की दूसरी गेंद पर भी गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. इसके बाद सूर्या ने तीसरी गेंद में चौका जड़ा. लाइन लेंथ से बिगड़ चुके सैम ने अगली गेंद वाइड डाली. इसके बाद सूर्या ने चौथी गेंद पर चौके जड़ कर सैम करना का मनोबल तोड़ दिया. वहीं आखिरी की 2 गेंद पर सैम ने सिंगल के साथ ओवर की समाप्ती की. सूर्या ने 22 रन जड़कर मैच का मोमेंटम अपनी ओर कर लिया.

तूफानी पारी के आगे पंजाब ने टेके घुटने

343022978 1179028299419951 3718884476066836327 n

सूर्या का बल्ला इन दिनों खूब गरज रहा है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ भी आतिशी पारी खेली थी. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ भी 29 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने मैच अपने पाले में कर लिया था. वहीं पंजाब किंग्स के खेलाफ उन्होंने 31 गेंद में 212 के स्ट्राइक रेट के साथ 66 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके जड़े और महफिल को अपने नाम कर लिया.

मुंबई ने जीता 6 विकेट से मुकाबला

mumbai 1234 2023 05 03T231711.839

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई ने 215 रन के लक्ष्य को असानी से पूरा कर लिया. पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 42 गेंद में 82 रन की पारी खेली. वहीं मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन ने  बनाए. उन्होंने 41 गेंद में 75 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके जड़े. टिम डेविड ने 10 गेंद में 19 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने भी 10 गेंद में 26 रन बनाकर मुंबई को जीत दिलाई.

यह भी पढ़ें: मोहाली में आया सूर्या-ईशान का तूफान और पंजाब से छीन ली जीत, शिखर की इस बेवकूफी के कारण 214 रन बनाकर भी हार गई PBKS