सौरव गांगुली, virat kohli , ipl 2023 , rcb vs dc

सौरव गांगुली: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच मैच खत्म होने के बाद एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में देखा गया कि विराट कोहली और सौरव गांगुली ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। मैच के तुरंत बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल गया।

इसके बाद कोहली और गांगुली में से किसी ने भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच दुश्मनी खुलकर देखने को मिली। अब इसी कड़ी में एक और नई बात सामने आई है। चलिए  आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

सौरव गांगुली ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया

Untitled design 3 1

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद विराट ने दादा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। अब विराट कोहली (virat kohli) के इस फैसले के बाद गांगुली ने भी उनसे बदला लिया है। एक चौंकाने वाला कदम उठाते हुए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (sourav ganguly) ने विराट कोहली को अनफ़ॉलो कर उनको अपनी इंस्टाग्राम फॉलो लिस्ट से हटा दिया है।

यानी अब दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए भी एक-दूसरे से अपना रिश्ता पूरी तरह खत्म कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांगुली पहले विराट को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे, लेकिन विराट द्वारा अनफ़ॉलो करने के बाद दादा ने भी ऐसा ही करने का फैसला किया।

कब शुरू हुई दोनों खिलाड़ियों के बीच दुश्मनी?

साल 2021 में विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया । टेस्ट में बाद कोहली ने खुद कप्तानी छोड़ दी । इसके बाद कोहली ने मीडिया से कहा था कि कप्तानी छोड़ते वक्त उनसे किसी ने बात नहीं की।

इसके बाद गांगुली की ओर से बयान आया कि कोहली को कप्तान बने रहने के लिए कहा गया था। सफेद गेंद के क्रिकेट में सिर्फ एक कप्तान रखने का फैसला बीसीसीआई ने लिया था। इसके अलावा आईपीएल से पहले बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता  चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था। इसमें चेतन शर्मा ने कहा था कि कोहली को हटा दिया गया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि गांगुली उन्हें पसंद नहीं करते। हालांकि, बाद में खुद चेतन शर्मा बोर्ड को अपना इस्तीफा देकर निकल गए।