IPL 2023 में शुभमन गिल ने तोड़ डाला कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, इन 5 बड़े कारनामों से रचा इतिहास

IPL 2023 खत्म हो चुका है. सीएसके ने फाइनल मुकाबले में बाज़ी मार कर पंचवी बार खिताबी चैंपियनशिप को अपने नाम किया. वहीं इस सीज़न युवाओं ता दम खम देखने को मिला है. गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill )ने इस सीज़न अपनी धमाकेदार पारी से कई सारे रिकॉर्ड को तोड़ा है. उन्होंने इस सीज़न लगातार तीन शतक भी ठोका है. गिल ने इस सीज़न शानदार लय में बल्लेबाज़ी करते हुए रन मशीन विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम कर लिया है.

गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

Akash 100दरअसल आरसीबी के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने साल 2016 में स्पिनर को खिलाफ एक सीज़न में 364 रन बनाए थे. लेकिन अब इस रिकॉर्ड को शुभमन गिल ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस सीज़न 378 रन बनाकर विराट कोहली के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल आईपीएल के एक सीज़न में स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ की लिस्ट में शामिल हो गए. इसके अलावा शुभमन गिल आईपीएल में सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए.

विराट के बाद बने दूसरे खिलाड़ी

Akash 2023 05 30T144039.853आईपीएल इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ो की सूची में विराट कोहली का पहला स्थान आता है. उन्होंने साल 2016 सीज़न में 973 रन बनाए थे. वहीं अब शुभमन गिल ने इस सीज़न 890 रन बना कर लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड जोस बटलर के पास था उन्होंने साल 2022 में में 863 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा भी जमाया था. लेकिन अब गिल ने बटलर का रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना नाम कर लिया है.

ऑरेंज कैप पर शुभमन का कब्ज़ा

Akash 2023 05 30T144100.169शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के खिताब से भी नवाज़ा गया. उन्होंने इस सीज़न सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा भी जमाया है. शुभमन गिल ने 17 मैच में 59.33 की औसत के साथ 80 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 157.80 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की है. उन्होंने 3 शतक के अलावा 4 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: जीत के बाद होटल में दीपक चाहर ने मनाया जश्न, पत्नी के चारो तरफ घूम-घूमकर किया भांगड़ा, VIDEO हुआ वायरल