VIDEO: साई सुदर्शन के स्वागत में शुभमन-नेहरा ने झुकाया सिर, फाइनल में तूफ़ानी बल्लेबाजी पर दी शाबाशी

29 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने विस्फोटक पारी खेली। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें सुरदर्शन ने छक्के-चौकों की बौछार करते हुए खूब रन कुटे। इसी बीच वह अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ने से चूक गए। वहीं, आउट हो जाने के बाद वह जब पवेलियन लौटे तो शुभमन गिल और आशीष नेहरा ने उनका स्वागत किया।

गिल-नेहरा ने किया साई सुदर्शन का स्वागत

साई सुदर्शन

दरअसल, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में गुजरात टाइटंस के के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने विस्फोटक पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। छक्के-चौकों की झड़े लगाते हुए उन्होंने जमकर रन बटोरे। इसके बवाजूद वह शतक जड़ने में नाकामयाब रहें। आखिरी ओवर में मथीशा पाथिराना ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।

वहीं, जब वह पवेलियन लौटे तो युवा धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल और टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने उनका स्वागत किया। साथ ही दोनों ने बल्लेबाज को गले से भी लगाया। जबकि अन्य खिलाड़ी और स्टाफ ने ताली बजकर उनकी प्रशंसा की। आशीष और गिल के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो – 

 

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

शतक जड़ने से चुके साई सुदर्शन

साई सुदर्शन

गौरतलब यह है कि गुजरात टाइटंस की पारी के 20वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मथीशा पाथिराना आए। तीसरी गेंद पर उनका सामना साई सुदर्शन से हुआ। गेंदबाज की डाली गई बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर साई क्रॉस बल्ले से शॉट लगाने के लिए गए। लेकिन बॉल लाइन से बीट होती हुई बल्लेबाज के जूतों पर जा लगी। जिसके बाद अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया। सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और छह छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204 के करीब का रहा।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक