VIDEO: अहमदाबाद की बारिश में शुभमन गिल और शमी ने लूटे जमकर ओले, बर्फ के साथ खेलते हुए वीडियो वायरल

GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में बारिश ने अड़ंगा लगा . बारिश का आना उन करोड़ों फैंस के लिए झटका रहा जो फाइनल में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद लगाकर आए थे. चेन्नई और गुजरात दोनों ही टीमों के फैंस बारिश के खत्म होने के इंतजार करते रहे. हालांकि गुजरात इस सीजन के औरेंज कैप शुभमन गिल (Shubman Gill)  और पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बारिश के दौरान हुई बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए.

बर्फ पकड़ते शमी-गिल का वीडियो वायरल

Shubman Gill and Mohammed Shami

गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की वजह से खेल में देरी हुई जो दर्शकों के लिए निराशाजनक रहा लेकिन गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बारिश का आनंद लेते आए. एक वायरल वीडियो में शमी (Mohammed Shami) और गिल आसमान से गिरती बर्फ पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

चेन्नई और गुजरात का प्रदर्शन

GT vs CSK

चेन्नई और गुजरात इस सीजन की दो टॉप टीमें हैं. इन्हीं दोनों के बीच सीजन का पहला मैच खेला गया था जिसे गुजरात ने जीता था. लेकिन जब ये टीमें क्वालिफायर में भिड़ी तो नजारा बिल्कुल अलग था. चेन्नेई ने अपने होम ग्राउंड में गुजरात को 173 रन नहीं बनाने दिया और 15 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. दूसरे क्वालिफायर में गुजरात मुंबई को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. फैंसो को इन दोनों बड़ी और तगड़ी टीमों के बीच एक यादगार फाइनल मुकाबले का इंतजार है जो लंबे समय तक याद रह सके.

5 या फिर 2

GT vs CSK

चेन्नई सुपरकिंग्स अगर गुजरात को हराकर फाइनल जीतती है तो ये पांचवां मौका होगा जब चेन्नई ये लीग जीतेगी. वहीं गुजरात अगर ये खिताब जीतती है तो ये उसका दूसरा खिताब होगा. अगर गुजरात जीतती है तो चेन्नई और मुंबई के बाद वो लगातार दो बार खिताब जीतने वाली लीग की तीसरी टीम बन जाएगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: रग्बी कोच के बेटे ने शाहीन अफरीदी की बुरी तरह कुटाई कर मचाया कोहराम, 6 छक्कों की मदद से ठोक डाले 85 रन