"नाम बड़े और दर्शन छोटे", KKR के खिलाफ 9 गेंदों में 4 रन बनाकर OUT हुए 18 करोड़ी सैम करन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

KKR vs PBKS: 8 मई को ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 53वां मुकाबला खेला गया। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ रन नहीं बना सका। जिसके चलते टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। वहीं, पंजाब के बल्लेबाज़ों की बल्लेबाज़ी से दर्शक काफ़ी निराश हुए। इसी वजह से पूरी टीम की सोशल मीडिया पर खूब फजीहत हुई।

पंजाब किंग्स हुई बल्लेबाज़ी में फ्लॉप

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब किंग्स ने 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए। शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सका। जहां सभी बल्लेबाज़ छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए, वहीं गब्बर ने अर्धशतक जड़ते हुए 57 रन बनाए। सिमरन सिंह ने 12 रन, लियम लिविंगस्टोन ने 15 रन, जितेश शर्मा ने 21 रन, सैम करन ने 4 रन और ऋषि धवन ने 19 रन बनाए। वहीं, भानुका राजपक्षे खाता खोलने में ही नाकाम रहें।

ऐसे में पंजाब के प्रदर्शन से दर्शक खफा हुए। जिसकी वजह से पूरी टीम को ट्रोल होना पड़ा। जिसमें से इस साल के ऑक्शन में सबसे महंगे बिके सैम करन को उनकी फ्लॉप बल्लेबाज़ी के लिए खूब जमकर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

सैम करन ट्रोल