साई सुदर्शन: आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (GT vs CSK Final) के बीच खेला गया. इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके जवाब में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए. जिसमें साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 96 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान ऐसा सिक्स लगाया. मैदान पर खड़ी चमचमाती कार पर गहरा डेंट दे दिया. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साई सुदर्शन ने जड़ा लंबा सिक्स
गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है. जिसमें युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का अहम योगदान दिया. उन्होंने 47 गेंदों में 96 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के देखने को मिले.
इसमें से एक सिक्स 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर देखने को मिला. जब दीक्षाणा ने साईं को फुल टॉस गेंद दी. जिस पर बल्लेबाज को पुल करने में किसी तरह की समस्या नहीं और डीप स्क्वायर लेग पर से गेंद को 88 मीटर दूर भेज दिया.
उनका यह सिक्स मैदान में खड़ी चमकती कार के पास जाकर गिरा. लेकिन गनिमत तो यह रही कि गेद कार से थोड़ा दूर गिरी थी. अगर गेंद कार पर जाकर लग जाती तो लाखों का नुकसान हो सकता था. हालंकी गेंद कार पर लगने से गरीबों का फायदा जरूर हुआ है, क्योंकि इसकी वजह से टाटा कंपनी को 5 लाख रुपये दान में देने होंगे. इसके अलावा इस सिक्स के बाद मैदान में बैठे दर्शकों का रिएक्शन देखने लायक था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो –
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) May 29, 2023
यह भी पढ़े: VIDEO: धोनी के होश के आगे ठंडा हुआ शुभमन का जोश, माही ने चीते की फुर्ती से किया स्टंप, पलक झपकते ही काम-तमाम