रोहित शर्मा

GT vs MI: 26 मई को गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का दूसरा क्वालिफ़ायर मुक़ाबला खेला जाना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों कि बीच भिड़ंत होगी। लेकिन बारिश के ख़लल डालने की वजह से 7:30 बजे से शुरू होने वाला ये मैच देरी से होगा। वहीं, इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।जिसमें दोनों टीमों के कप्तान अपास में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।

रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या आए साथ नजर

रोहित शर्मा

हाल ही में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के बीच एक इंटरव्यू के दौरान भिड़ंत हो गई थी। जिसमें हार्दिक ने बयान दिया कि एमआई खिलाड़ियों को सुपरस्टार नहीं बनाती है। जिसे सुन हिटमैन का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पांड्या को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि हमने कई सुपरस्टार बनाए हैं।

हालांकि, इसके बाद दोनों के हवाले से कोई भी बयान सामने नहीं आया। इसी बीच दूसरे क्वालिफ़ायर शुरू होने से पहले दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए और बातचीत करते दिखे। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हार्दिक और रोहित आपस में बहसबाजी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन वीडियो को देखकर स्पष्ट रूप से ये नहीं कहा जा सकता है कि इनके बीच क्या बात हो रही है। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यहां देखिए वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक