Rinku Singh: धोनी के जिस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए डिविलियर्स और गेल, उसे रिंकू सिंह ने कर दिया ध्वस्त

Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में किसी युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको चकित किया है और खुद को भारत के भविष्य के स्टार के रुप में स्थापित किया है तो उस खिलाड़ी का नाम है रिंकु सिंह. कोलकाता नाइटराइडर्स के इस बाएं हाथ के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ने मैच दर मैच न सिर्फ अपना प्रदर्शन सुधारा है बल्कि अपने दम पर कोलकाता को कई मैच जीताए हैं.

रिंकु सिंह ने इस सीजन में खुद को सबसे बड़े रन चेजर के रुप में स्थापित किया है. लखनऊ के खिलाफ भी उन्होंने कोलकाता को तकरीबन जीत दिला दी थी. अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सबके चहेते बने रिंकु सिंह (Rinku Singh) ने इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टूट गया धोनी का IPL का बड़ा रिकॉर्ड

Rinku Singh

दरअसल, IPL के इतिहास में किसी एक सीजन में 20 ओवर में सबसे ज्यादा छ्क्का लगाने का रिकार्ड महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम था. धोनी ने 2014 और 2019 में 20 वे ओवर में 8-8 छक्के लगाए थे. रिंकु सिंह (Rinku Singh)  ने IPL 2023 में 20 वें ओवर में 9 छक्का लगाकर महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 20 वें 8 छक्के ड्वेन ब्रावो (2012), रोहित शर्मा (2013), और हार्दिक पांड्या (2019) में लगा चुके हैं.

रिंकु के लिए यादगार है IPL 2023

Rinku Singh

रिंकु सिंह (Rinku Singh)  के लिए IPL 2023 काफी यादगार रहा है. रिंकु सिंह ने इस सीजन में 14 मैचों की 14 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए. सीजन में उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े. इस सीजन में रिंकु से बल्ले से 29 छक्के और 31 चौके निकले.

आ सकता टीम इंडिया का बुलावा

Rinku Singh

रिंकु सिंह (Rinku Singh) ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लग रहे हैं उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम मौजूदा दौर में एक ऐसे मध्यक्रम बल्लेबाज की कमी से जूझ रही है जो मैच को फिनिश कर सके. रिंकु इस कमी को पूरा करते हैं इसलिए टीम इंडिया के लिए उनका दावा मजबूत है.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 के बीच अंबानी ने दिया फैंस को झटका, अब मुकाबले देखने के लिए करनी होगी जेब ढीली, जानिए सभी प्लान