कई गुना बढ़ गई मुंबई इंडियंस की ताकत, टीम से अचानक जुड़ा 150 KMPH से गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी, नहीं खलेगी बुमराह की कमी

IPL 2023 के 16वें सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा था. क्योंकि उनके तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों में खिंचाव) का शिकार हो गए थे. जिसकी वजह से वह इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सत्र से बाहर हो हो गए थे. वहीं अब एमआई की टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक घातक तेज गेंदबाज को चुना है. जो डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी कर सकता है.

IPL 2023: अचानक Mumbai Indians में हुई इस खिलाड़ी एंट्री

MI vs RCB: Mumbai Indians face Royal Challengers Bangalore with season at stake | Cricket News - Times of India

मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (jhye Richardson) को 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियन्स टीम से जुड़ना था. लेकिन चोट के कारण वह भारत के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से भी बाहर हो गये थे.

वहीं अब रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ (Riley Meredith) को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. मेरेडिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बीबीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

रिले मेरेडिथ नहीं खलने देंगे जस्प्रीत बुमराह की कमी

Jasprit Bumrah offers iPad to teammate Riley Meredith in exchange of yorker success; Watch | IPL 2022

मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL 2023 में मुंबई का हिस्सा नहीं क्योंकि वह अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. लेकिन रिले मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल करके बड़ा दाव खेल दिया है. मेरेडिथ टी20 प्रारूप में खतरनाक गेंदबाजी करने लिए जाने जाते हैं.

उनके पास 150+की गति है. किसी बड़े से बड़े बल्लेबाज को धाराशाही करने के लिए काफी है . उन्होंने  BBL में 152.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सबको चौंका दिया था. रिले ने IPL में अभी 13 मुकाबले खेले है. जिसमें 9 की इकोनॉमी में 12 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़े: RCB को हारा हुआ टॉस जिताने के लिए हुई बेईमानी! तो KKR के कप्तान का फूटा गुस्सा, जमकर वायरल हुआ VIDEO

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...