"अब रन नहीं बनाएगा तो...", IPL 2023 से पहले Ricky Ponting ने दी Prithvi Shaw को बड़ी चेतावनी

31 मार्च से आईपीएल की शुरूआत होने वाली है. फैंस इस पल का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. गौरतलब है कि 31 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला डिफेंडिंग चैपिंयन गुजरात टाइटंस के साथ अहमदाबाद में खेला जाएगा. कभी ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स भी इस बार नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग (Ricky Ponting)  ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी कर दी है.

ये बल्लेबाज़ मचाएगा कोहराम

"अब रन नहीं बनाएगा तो...", IPL 2023 से पहले रिकी पोंटिंग ने दी पृथ्वी शॉ को बड़ी चेतावनी, विवादों को जमकर लेकर लताड़ा

टूर्नामेंट के आगाज़ के पहले ही दिल्ली के हेड कोच रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी टीम के एक खिलाड़ी को लेकर ऐसा बयान दिया है जो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिखेर रहा है. दरअसल पोटिंग ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को लेकर कहा की

“आने वाले सीज़न में पृथ्वी का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोलेगा. पोटिंग  (Ricky Ponting) ने कहा की इस सीज़न पृथ्वी का बल्ला गरजेगा चूंकि इस सीज़न वह काफी मेहनत कर रहे हैं , मैंने जिस तरह से पृथ्वी (Prithvi Shaw)को इस सीज़न मेहनत करते देखा है इससे पहले मैंने उनको इतनी मेहनत करते नहीं देखा है”.

उनके साथ कुछ तो हुआ है- रिकी पोटिंग

"अब रन नहीं बनाएगा तो...", IPL 2023 से पहले रिकी पोंटिंग ने दी पृथ्वी शॉ को बड़ी चेतावनी, विवादों को जमकर लेकर लताड़ामीडिया , बात करते हुए रिकी पोटिंग  (Ricky Ponting) ने बताया की

“पृथ्वी के साथ कुछ तो हुआ है. मैंने उन्हें कभी ऐसे नहीं देखा, पृथ्वी के साथ वास्तव में कुछ हुआ है. मुझे लगता है कि आगामी सीज़न पृथ्वी(Prithvi Shaw) के लिए सबसे बड़ा सीज़न हो सकता है. मैंने उन्हें दो दिन पहले ट्रेनिंग कर कहा की यदि आप इस सीज़न अपने खेल पर ध्यान नहीं देते हो तो ये आपसे काफी दूर चला जाएगा. इस बार पृथ्वी की रन बनाने की भूख हर साल से ज्यादा दिख रही है”.

कोच पोंटिंग को है पूरा विश्वास

"अब रन नहीं बनाएगा तो...", IPL 2023 से पहले रिकी पोंटिंग ने दी पृथ्वी शॉ को बड़ी चेतावनी, विवादों को जमकर लेकर लताड़ाउल्लेखनिय है कि साल 2022 पृत्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए काफी खराब रहा था. साल 2021 में उन्होंने 10 मैच में केवल 283 रन ही अपने बल्ले के साथ जोड़ पाए थे. इसके अलावा उनके बल्ले से केवल दो ही अर्धशतक निकले थें. अपने करियर में पांच सीजन खेल चुके यूवा बल्लेबाज़ के लिए साल 2021 सबसे बेस्ट सीज़न रहा था. साल 2021 के आंकड़े काफी शानदार है. साल 2021 में पृथ्वी ने 15 मैच खेलते हुए 479 रन बनाए थें. वहीं इस बार कोच पोंटिंग (Ricky Ponting) को उनसे काफी उम्मीदें है.

यह भी पढ़े: W,W,W… मुंबई इंडियंस की 20 साल की लड़की ने रचा इतिहास, ले डाली WPL की पहली हैट्रिक, जमकर वायरल हुआ VIDEO