19वें ओवर में Mohammed Siraj ने फेंकी 5 वाइड, तो सोशल मीडिया पर लगे फिक्सिंग के आरोप

रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार अंदाज में गेंदबाज़ी की शरुआत की। उन्होंने शुरुआती ओवर में एमआई को तगड़ा झटका दे टीम के बल्लेबाज़ी क्रम को दबाव में डाला। लेकिन वह अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख सके। जिसके चलते वह इंडियंस की पारी के 19वें ओवर में काफ़ी महंगे साबित हुए। उन्होंने बैक टू बैक वाइड 5 गेंद फ़ेंक निराशाजनक गेंदबाज़ी का नजराना पेश किया। जिससे फ़ैंस खफा हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते दिखे।

आखिरी ओवरों में बैंगलोर के लिए महंगे साबित हुए Mohammed Siraj

Mohammed Siraj

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने तीसरे ही ओवर में ईशान किशन को पवेलियन वापिस भेज एमआई को बैकफूट पर डाला। लेकिन वह अपनी इस लय को बरकरार रखने में पूरी तरह से नाकामयाब हुए। उन्होंने इंडियंस की पारी के नौवें ओवर में बैक टू बैक वाइड गेंदें डाली। उनके द्वारा इस ओवर में कुल 5 वाइड गेंद फेंकी गई।

लिहाजा, डेथ ओवर्स में वह (Mohammed Siraj) आरसीबी के लिए बेहद ही महंगे साबित हुए। इसके अलावा उनके इसी ओवर में युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने दो शानदार चौके भी लगाए। इस ओवर से मुंबई के खाते में कुल 16 रन गए। उनकी गेंदबाज़ी देख फ़ैंस काफ़ी खफा हुए। इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर सिराज की जमकर क्लास लगाई साथ ही में फिक्सिंग के भी आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें: LSG vs DC Match Highlights: मेयर्स के तूफान के बाद वुड के ‘पंजे’ में फंसी दिल्ली, लखनऊ ने 50 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत

यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार

फ़ैंस ने किया Mohammed Siraj को ट्रोल

https://twitter.com/dhruv7167/status/1642557075858542592?s=20

यह भी पढ़ें – “वर्मा जी का बल्ला, माशाअल्लाह”, रोहित-सूर्या हुए फेल, तो 20 साल के तिलक वर्मा ने बचाई मुंबई की लाज, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार