Untitled Project 18 5

Ravindra Jadeja: आईपीएल 2023 के खिताबी जंग में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी पर पांचवा कब्ज़ा जमाया. इस मैच में जीत के हीरो रहे रवींद्र जडेजा. उन्होंन अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के दम पर सीएसके को ताज पहनाने में अहम भूमिका निभाई. आखिरी ओवर में जडेजा ने आविश्वसनिय पारी खेलकर एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. हालांकि जडेजा ने अपने शानदार प्रदर्शन से पिछले साल का बदला एम धोनी (Ms Dhoni )से निकाला हैं. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं

जडेजा ने लिया अपना पुराना बदला

Ravindra Jadejaदरअसल साल 2023 में एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था. हालांकि उनकी कप्तानी में सीएसके ने बेहद निराशजनक प्रदर्शन किया था. टीम ने शुरुआत के 8 मुकाबले में केवल 2 में ही जीत दर्ज कर पाई थी. सीएसक के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एमएस धोनी ने रविंद्र जडेजा से कप्तानी को वापस ले लिया था. जिसका बदला रवींद्र जडेजा ने इस साल पूरा कर लिया. उन्होंने फाइनल में आतिशी पारी खेलकर न सिर्फ अपना बदला निकाला बल्कि सीएसके को पांचवा खिताब भी दिलाया. जडेजा ने धोनी से अपने हरफन मैला अंदाज़ में बदले को पूरा कर लिया.

जडेजा ने साल 2022 में किया था खराब प्रदर्शन

Akash 2023 05 30T153727.148रवींद्र जडेजा ने साल 2022 में अपनी कप्तानी के अलावा खुद भी खराब प्रदर्शन किया था. उन्होंने साल 2022 में अपनी गेंदबाज़ी से भी निराश किया था. पिछले साल जडेजा ने 10 मैच में 49.60 की औसत और 7.56 की औसत के साथ केवल 5 विकेट को अपने नाम किया था. वहीं बल्लेबाज़ी में भी वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे. उन्होंने 19.33 की औसत के साथ 116 रन बनाए थे. हालांकि इस साल रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन कर सीएसके को चैंपियन बना दिया.

खेली मैच जिताऊ पारी

Ravindra Jadejaहालांकि फाइनल मुकाबले में जडेजा ने लंबी पारी नहीं बल्कि छोटी पारी खेलकर मैच का पासा पलट दिया. जडेजा की पारी ऐसे समय पर निकली जब सीएसके को जीत के लिए 2 गेंद में 10 रन चाहिए थे. इस दौरान जडेजा ने आखिरी ओवर कर रहे तेज़ गेदंबाज़ मोहित शर्मा की आखरी दो गेंद में 1 छक्का और 1 चौका जड़ कर सीएसके को चैंपियन बना दिया. जडेजा ने अपनी पारी के दौरान एक छक्के और 1 चौके की मद्द से 6 गेंद में 15 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: जीत के बाद होटल में दीपक चाहर ने मनाया जश्न, पत्नी के चारो तरफ घूम-घूमकर किया भांगड़ा, VIDEO हुआ वायरल