पीयूष चावला ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, शिखर धवन को OUT करने के बाद दी गंदी गाली

चार बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस आज अपना 9वां मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेल रही है. रोहित शर्मा ने इस मैच में पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत की. हालांकि प्रभसिमरन सिंह 9 रन के स्कोर पर आउट हुए.

वहीं कप्तान शिखर धवन इस मैच में अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन अनुभवी गेंदबाज़ पियूष चावला (Piyush Chawla) ने शिखर को अपना शिकार बनाया जिसके बाद पियूष ने मैदान पर एक शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया और वीडियो वायरल हो गई.

पियूष ने दी शिखर धवन को गाली

342842956 1643893052795673 2835661455526083984 n

दरअसल शिखर धवन (Shikhar Dhawan)30 रन के स्कोर पर क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. मुंबई इंडियंस की ओर से आठवां ओवर करने आए पियूष चावला की पहली गेंद पर शिखर धवन ने स्टेप आउट कर एक करारा चौका जड़ा. वहीं दूसरी गेंद पर पियूष ने अपना निशाना शिखर धवन को बनाया और अगली गेंद पर उनकी विकेट झटक ली.

इस दौरान गुस्से से बौखलाए पियूष ने शिखर धवन को गाली दी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस इस बात पर अपनी नराज़गी ज़ाहिर कर रहे हैं. एक सीनियर खिलाड़ी के नाते पियूष से ऐसी उम्मीद नहीं कि जा सकती है और फैंस को भी यह दृश्य काफी खटक रहा है.

अच्छी लय में दिख रहे थे शिखर धवन

343449989 742068744325087 450428669996007043 n

दरअसल सीज़न का सातवां मैच खेल रहे शिखर धवन मैच में शानदार लय में दिख रहे थे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके जड़े और 20 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शिखर धवन अपनी पारी को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर सके और महज 30 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. शिखर ने शॉट खेलने में थोड़ी जल्दबाज़ी कर दी जिसका खामियाज़ा पंजाब को भुगतना पड़ सकता है. बहरहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Piyush Chawla कर रहे हैं दमदार प्रदर्शन

mumbai 1234 2023 05 03T204754.483

35 साल के पियूष चावला को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इस सीज़न पियूष ने शानदार खेल दिखाया है. अब तक खेले गए 8 मुकाबले में उन्होंने 17.38 की औसत के साथ 13 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.29 का रहा है. उन्होने एक मैच में 22 रन खर्च कर 3 विकेट को अपने नाम किया है जो उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इस मैच की बात करें तो पियूष ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश ने बचाई लखनऊ की लाज, तो एमएस धोनी के अरमानों पर फिर गया पानी, इस वजह से CSK को हुआ तगड़ा नुकसान