KKR ने 2181 रन बनाने वाले धाकड़ ऑल राउंडर को बनाया अपना कप्तान

IPL 2023 के पहले दो बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को तब बड़ा झटका लगा था जब कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. अय्यर के बाहर होने के बाद कोलकाता की सबसे बड़ी परेशानी कप्तानी को लेकर थी. टीम मैनेजमेंट ये तय नहीं कर पा रहा था कि आखिर कप्तान किसे चुना जाए. लेकिन अब कोलकाता ने IPL 2023 के लिए अपना नया कप्तान चुन लिया है. ये खिलाड़ी कई साल से कोलकाता का नियमित सदस्य है.

राणा को मिली जिम्मेदारी

KKR के कप्तान बने नितिश राणा
KKR के कप्तान बने नितिश राणा

कोलाकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में 29 साल के युवा खिलाड़ी नितिश राणा (Nitish Rana) को टीम की कप्तानी सौंपी है. कप्तानी के रेस में राणा ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है. 2018 से KKR से जुड़े नितिश राणा ने घरेलू स्तर पर दिल्ली की कप्तानी की है जिसका लाभ उन्हें मिला है. इसके अलावा राणा की टीम के खिलाड़ियों के साथ बांडिंग भी काफी अच्छी है.

KKR के 8 वें कप्तान बने राणा

KKR के 8 वें कप्तान बने नितिश राणा
KKR के 8 वें कप्तान बने नितिश राणा

नितिश राणा (Nitish Rana) कोलकाता के 8 वें कप्तान बने हैं. टीम से सबसे पहले कप्तान सौरव गांगुली थे. इसके बाद ब्रैंडन मैक्कुलम, गौतम गंभीर, जैक कैलिस, दिनेश कार्तिक इयोन मार्गन और श्रेयस अय्यर ने कोलकाता की कप्तानी की. टीम के सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर रहे हैं जिन्होंने 2012 और 2014 में टीम को चैंपियन बनाया. गंभीर के अलावा कोई दूसरा कप्तान KKR को IPL नहीं जीता पाया है.

राणा के पास मौका

नितिश राणा के पास KKR को चैंपियन बनाते हुए टीम इंडिया में वापसी का मौका है
नितिश राणा के पास KKR को चैंपियन बनाते हुए टीम इंडिया में वापसी का मौका है

कोलकाता द्वारा कप्तान बनाए जाने के बाद नितिश राणा (Nitish Rana) के पास टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाने का मौका है. अगर वे ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वे भविष्य में भी KKR के नियमित कप्तान के रुप में काम कर सकते हैं साथ ही अगर बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो उनके पास भारतीय टीम में एक बार फिर से वापस आने का मौका होगा.

कैसा रहा है राणा का प्रदर्शन?

KKR के लिए नितिश राणा का प्रदर्शन शानदार रहा है
KKR के लिए नितिश राणा का प्रदर्शन शानदार रहा है

नितिश राणा (Nitish Rana) 2018 से कोलकाता के साथ जुड़े हुए हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा पार्ट टाईम स्पिनर भी हैं. वे टीम के लिए ओपन करने के साथ साथ मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. कोलकाता के लिए राणा ने 74 मैचों में 1444 रन बनाए हैं जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 85 रन रहा है.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन का वर्ल्ड कप 2023 खेलना हुआ तय! BCCI के इस एक फैसले ने रातों-रात बदल दी किस्मत