आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है. जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल RCB के खिलाफ सीजन की शुरूआत करने जा रही है. यह मैच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
वही IPL की सबसे सफल टीम मुंबई छठी बार खिताब जीतने के लिए मैदान पर पूरी ताकत झोंक सकती है. लेकिन सीजन के शुरू होने से पहले फैंस प्लेइंग-11 को लेकर काफी बहस की जा रही है. तो चलिए यहां हम आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करेंगे.
रोहित शर्मा और ईशान किशन कर सकते हैं ओपनिंग
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में ईशान-रोहित नहीं हो ऐसा तो ही नहीं सकता है. बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी विस्फोटक आगाज दिलाने के लि जाने जाते हैं.
पिछले सीज़न हिटमैन ने 13 मैचों में टीम के लिए 268 रन बनाए और अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे. जबकि ईशान नेपिछले सीजन में14 मैचों में 32.15 की औसत और 3 अर्धशतक से 418 रन बनाए. वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
मीडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
मुंबई इंडियंस (MI) का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत नजर आती है. इस क्रम में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने पिछले साल अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था. जब कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा तो जब इस युवा खिलाड़ी ने अपनी क्लास दिखाई.
बता दें किपिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 36.09 की औसत से 397 रन और 2 अर्धशतक जड़े थे. जो फिर से मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव और रमनदीप सिंह के साथ मिलकर शक्तिशाली प्रदर्शन दिखा सकते है.
सूर्या ने भी अपनी फॉर्म दिखाते हुए 3 हाफ सेंचुरी जमाई थी. जबकि रमनदीप सिंह को 5 मैचों में ही मौका मिल सका था. जिसमें 3 पारियों में 45 रन सफल रहे.
ये खिलाड़ी निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका
अब बात हिटर बल्लेबाजों की करते हैं. जो मुंबई के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. बता दें मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन (MI Playing XI 2023) टिम डेविड और कैमरन ग्रीन को ऑलराउंड के रूप में चुना जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ी तेजी से रन बनाकर मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं.
डेविड ने पिछले सीजन में 8 मैचों में 216 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए .आईपीएल से संन्यास ले चुके कीरोन पोलार्ड का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. जबकि हाल ही में ग्रीन ने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह इस साल अपना पहला आईपीएल सीजन खेलेंगे. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उपयोगी साबित हो सकते हैं.
ऐसा हो सकता है Mumbai Indians का गेंदबाजी क्रम
अंत में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की करते हैं. इस टीम के साफ तौर से जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है. आर्चर पिछले सीजन में उपलब्ध नहीं थे लेकिन उन्होंने इस साल उन्होंने खेलने की पुष्ठी की है जो जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के लिए अहम तेज गेंदबाज होंगे.
वैसे आर्चर विकेटटेकिंग गेंदबाजों में शुमार होते हैं. इनके अलावा जेसन बेहरेनडॉर्फ को आईपीएल 2023 में टीम में एक और तेज गेंदबाज के रूप में चुना जा सकता है. वहीं रोहित टीम डेविड को भी बॉलिंग में आजमा सकते हैं.
Predicted MI Playing XI 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरेनडोर्फ.
यह भी पढ़े: पैसों की लालच में श्रेयस अय्यर ने बेचा ईमान, टीम इंडिया के करियर को दांव पर लगाकर किया यह बड़ा फैसला