"पहली गेंद से पता था हम हार जाएंगे", KKR के खिलाफ हार के बाद एमएस धोनी ने दिया चौंकाने वाला बयान

एमएस धोनी: इंडियन प्रीमियर लीग का 61 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जा गया. टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. सीएस के ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने  6 विकेट से यह मैच जीत लिया. इस मैच मिली हार के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.

हार के एमएस धोनी  ने तोड़ी चुप्पी

No description available.

केकेआर ने चेन्नई को उसी घर में बड़ी आसानी से हरा दिया. केकआर आने 114 रनों के लक्ष्य को18वें ओवर की तीसरी गेंद पर ही हासिल कर लिया था इस मुकाबले में मिली हार के प्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि उनकी टीम ने 40 रन कम बनाए. अगर 180 रन बनाए होते तो विपक्षी टीम को टक्कर जी जा सकती थी. धोनी ने पोस्ट मैच में बात करते हुए रहा,

”जिस मिनट हमने दूसरी पारी में पहली गेंद फेंकी, हमें पता था कि हमें 180 बनाने की जरूरत थी. लेकिन उस पिच पर हम 180 रन नहीं बना सके थे. दूसरी पारी में ओस ने बड़ा अंतर पैदा किया. हम वास्तव में अपने किसी भी गेंदबाज को दोष नहीं दे सकते. बस परिस्थितियों का खेल पर बड़ा प्रभाव पड़ा.

”मैं शिवम दुबे की बल्लेबाजी से खुश हूं”

चेन्नई के धुरंधर बल्लेबाज शिवम दुबे इस सीजन में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वह लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं. केकेआर के खिलाफ जब बल्लेबाज सस्ते में आउट हो रहे थे तो शिवम ने अपनी क्लास दिखाते हुए नाबाद 34 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के बाद कप्तान हेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  ने तारीफ करते हुए कहा,

”शिवम ने जो किया है उससे बहुत खुश हूं, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि वह संतुष्ट नहीं है और सुधार करता रहता है. दीपक चाहर गेंद को स्विंग कराते हैं, उन्हें पता है कि किस क्षेत्र में जाना है और वह उसी के अनुसार गेंदबाजी करते हैं.”

यह भी पढ़े: VIDEO: 60 लाख के खिलाड़ी के साथ धोनी ने कर दी अनहोनी, क्लीन बोल्ड होकर भी OUT नहीं हुए माही, मायूस हो गया गेंदबाज

 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...