MS Dhoni को लाइव मैच में स्टोक्स और कॉनवे पर आया गुस्सा, VIDEO हुआ वायरल

चैन्नई सुपर किंग्स की टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का लक्ष्य रखा था। इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से मैदान के चारो तरफ चौके-छक्को की बरसात की। इसी  बीच वह अपने शतक से भी चूक गए। हालांकि, इस मैच में महेंद्र सिंह ( MS Dhoni) का रौद्र रूप भी देखने मिला। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कॉन्वे और बेन स्टोक्स पर अपना गुस्सा होते हुए नजर आ रहे है। जिसका अंदाजा आप खुद भी वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है।

कॉन्वें-स्टोक्स पर भड़के MS Dhoni

पहले आप-पहले आप के चक्कर में स्टोक्स-कॉन्वे छोड़ दिया चौका, तो एमएस धोनी को आया भयंकर गुस्सा, VIDEO हुआ वायरल

दरअसल, पारी का 16वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज मिचेल सेंटनर के हाथो में थी। वहीं मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर बना हुआ था। गेम का पाला दोनों टीम में से किसी की भी तरफ छुकता हुआ नजर आने लगा था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कॉन्वे और बेन स्टोक्स के बीच तालमेल की कमी के कारण टीम को 4 रनों का नुकसान उठाना पड़ा।

दरअसल, इस ओवर की दूसरी गेंद पर शंकर ने एक्सट्रा कवर की तरफ शानदारप शॉट खेला। इस गेंद को पकड़ने के लिए कॉन्वे और स्टोक्स पीछे दौड़ पड़े थे। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी गेंद के बहुत ज्यादा नजदीक थे। लेकिन, इसी बीच स्टोक्स को लगा की गेंद को कॉन्वे पकड़ लेंगे। लेकिन, खराब तालमेल के कारण गेंद सीधे चौके की तरफ बाउंड्री में तब्दील हो गई। इसके बाद कप्तान धोनी ( MS Dhoni) का गुस्से वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेज वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुछ कहते हुए भी नजर आ रहे है।

कॉन्वे-स्टोक्स का खराब प्रदर्शन

पहले आप-पहले आप के चक्कर में स्टोक्स-कॉन्वे छोड़ दिया चौका, तो एमएस धोनी को आया भयंकर गुस्सा, VIDEO हुआ वायरल

धोनी ने आईपीएल के आगाजी मुकाबले में डिवोन कॉन्वे और 16.25 करोड़ में खरीदे गए  चैन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स को खेलने का मौका दियाय़। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजो ने अपनी खराब बल्लेबाजी से कप्तान को निराश किया। वहीं फिल्डिंग में भी दोनों ने कुछ खास योगदान नहीं दिया। कॉन्वें 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। इसके अलावा बेन स्टोक्स 7 रन बनाकर आउट हुए।