धोनी ने काटा केक, तो ऋतुराज-पथिराना ने ट्रॉफी को सिर पर उठाकर लगाए ठुमके, जश्न का VIDEO वायरल

बीते दिन से ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम जश्न में डूबी हुई है। 29 मई को गुजरात टाइटंस को उसी के घर में शिकस्त दे एमएस धोनी की टीम ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसी के साथ टीम पांचवीं बार आईपीएल की चैंपियन बनी। जीत दर्ज करने के बाद से खिलाड़ी जमकर सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं।इस बीच स्टेडियम से होटल लौटते समय चेन्नई के खिलाड़ियों ने प्रशंसकों के साथ जश्न मनाया।

एमएस धोनी ने टीम के साथ काटा केक

एमएस धोनी

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पूरी टीम बस पर बैठकर अपने होटल वापिस लौट रही है। इस दौरान सीएसके के समर्थक भी वहां मौजूद थे और उन्होंने चेन्नई के खिलाड़ियों के साथ इस जीत को सेलिब्रेट किया।

टीम के होटल लौट जाने के बाद कप्तान एमएस धोनी ने सभी प्लेयर्स और स्टाफ की मौजूदगी में मैच विनिंग केक काटा और सबको खिलाया। केक बहुत खास था क्योंकि उस पर सभी साल लिखे थे जब सुपर किंग्स ने आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी। इस बीच खिलाड़ियों ने ठुमके भी लगाए। वहीं, CSK के इस सेलिब्रेशनल वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

CSK बनी पांचवीं बार चैंपियन

मैच की बार करें तो टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई जीटी ने 20 ओवर खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन का टारगेट बनाया। इसके बाद बारिश के खलल डालने की वजह से खेल को ढाई घंटे के लिए रोका गया। 12:10 पर मैच शुरू हुआ और सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। जिसको हासिल करने के लिए चेन्नई के बल्लेबाजों ने जी-जान लगा दी और टीम को खिताबी जीत दिलाई। इसी के साथ सीएसके पांचवीं बार आईपीएल की चैंपियन बनी।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा