MI vs PBKS: मुंबई के खिलाफ गब्बर की होगी वापसी, तो 18 करोड़ी खिलाड़ी पर गिरेगी गाज! ऐसी होगी पंजाब की प्लेइंग इलेवन

MI vs PBKS: आईपीएल के 16वें सीजन का कारवा धीरे-धीरे अपने आखिरी पढ़ाव की और बढ़ रहा है. इस टूर्नामेंट में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं IPL का 31वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइंटंस (MI vs PBKS) के बीच शनिवार को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन आमने सामने होंगे. इस मैच में दोैनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि PBKS की प्लेइंग-11 कैसी होगी?

ओपनिंग जोड़ी में हो सकता है बदलाव

IPL 2023: Shikhar Dhawan Is The Khalifa Of The IPL - Mohammad Kaif Huge Praise For Punjab Kings Skipper

इस मुकाबले (MI vs PBKS) में पंजाब किंग्स की ओर से ओपनिंग जोड़ी नें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. क्योंकि पिछले 2 मैचों से कप्तान शिखर धवन हिस्सा नहीं थे. जिसकी वजह से प्रभसिमरन सिंह को अथर्व तायदे के साथ पारी आगाज करते हुए देखा गया था.

अगर इस मैच में कप्तान की वापसी होती है तो धवन को ही ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. गब्बर अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. धवन ने आईपीएल के 14वें मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी. जबकि राजस्थान के खिलाफ शिखर  ने 56 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में बार फिऱ अथर्व और धवन से इस मैच में टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

मध्य क्रम में देखने को मिल सकते है बदलाव

Punjab Kings Batsman Bhanuka Rajapaksa Story How Sports Minister Had Requested To Withdraw His Retirement. | PHOTOS: पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी से खेल मंत्री ने की थी संन्यास वापस लेने की

पंजाब किंग्स के लिए मीडिल ऑर्डर की बात करते तो पिछले मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत सिंह भाटिया प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया ऐसे में धवन इन दोनों खिलाड़ियों की जगह भानुका राजपक्षे को शामिल कर सकते हैं.

जोकि लंबी लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं. वहीं भानुका राजापक्षे ने भी कोलकाता के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल अच्छे फॉर्म में होने का संकेत दिया था. लेकिन पिछले मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जबकि चौथे स्थान पर लियाम लिविंगस्टोन और पांचवें नंबर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा  को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है.

फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

Sam Curran, IPL 2023: जिस पर लगाए 18.5 करोड़ उसने प्रीति जिंटा के सामने ये क्या कर दिया | Ssam curran run out against rcb ipl 2023 royal challengers bangalore punjab kings | TV9 Bharatvarsh

अब बात अंत में तेजी से रन बानाने वाले ऑलराउंडर्स की करते हैं. जिन्हें इस मैच में (MI vs PBKS) ऑलराउंडर्स की भूमिका अदा करते हुए देखा जा सकता है. तो आपको बता दें किऑलराउंडर सैम कुरन बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं और अपनी बल्लेबाजी के दम पर पहले भी कई मैच जीता चुके हैं. वहीं दूसरे छोर पर उनका साथ शाहरुख खान निभा सकते हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अच्छी हिटिंग की थी लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. ऐसे में इस मैच वह इस कमी को पूरा कर सकते हैं.

कुछ ऐसा हो सकता है बॉलिंग यूनिट

SRH vs PBKS IPL 2023: PBKS probable playing XI

अगर बात गेंदबाजी की जाए तो पंजाब किंग्स के पास डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज है. जो किसी भी टीम के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते है. वही हरप्रीत बराड़ भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. अगर स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए राहुल चाहर को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है जो अपनी फिरकी का जादू दिखाने में माहिर हैं

PBKS की संभावित प्लेइंग-11: अथर्व तायदे, शिखर धवन (C) ,भानुका राजापक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़े: हार्दिक को हराने के लिए अपने जिगरी दोस्त को कुर्बान करेंगे केएल राहुल, ऐसी हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग-XI

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...