आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने नेतृत्व में चेन्नई को 10वीं बार फाइनल मे पहुंचा दिया. लेकिन उनके फैंस के मन में एक सवाल चल रहा हैं कि क्या घोनी का यह सीजन आखिरी होगा? क्या आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी रिटायरमेंट ले लेंगे? लेकिन इस सवाल का जवाब सिर्फ एमएस धोनी खुद ही दे सकते हैं. वहीं उनके संन्यास को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने हैरान कर देने वाला बयान दिया.
कपिल देव ने एमएस धोनी के संन्याद दी प्रतिक्रिया
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह अपने बोल्ड बयान के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं कपिल देव अब उन लोगों को जवाब दिया है जो धोनी के आईपीएल के संन्यास पर रोना-धोना रहे हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए कहा,
“वो 15 साल से आईपीएल खेल रहा है. ऐसा क्यों है कि हम केवल धोनी के बारे में बात कर रहे हैं? उसने अपना काम किया है. हम उससे और क्या चाहते हैं? क्या हम चाहते हैं कि वो जीवन भर खेले? ऐसा नहीं होने जा रहा है इसके बजाय हमें उसका आभारी होना चाहिए कि वो 15 साल तक खेला.
वो अगले साल खेले या नहीं, जाने से पहले उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. उन्होंने भले ही बड़े रन नहीं बनाए हों, लेकिन उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया और ये दिखाता है कि क्रिकेट के खेल में एक कप्तान का महत्व क्या है.”
एमएस धोनी का आईपीएल करियर
एमएस धोनी ने आईपीएल 2008 यानी पहले सीज़न में डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 249 मैच खेले हैं. इन मैचों की 217 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी ने 39.09 की औसत और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं. चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में 9 बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 4 में जीत दर्ज कर खिताब जीता है. वहीं धोनी अपने आखिरी सीजन में खिताबी मुकाबला जीतकर संन्याल की घोषणा कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: CSK ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, धोनी ने मैच से पहले खेल दिया मास्टरस्ट्रोक, हार्दिक ने मैच विनर को किया बाहर