IPL 2023 की रेस बाहर होते ही दिल्ली कैपिटल्स में आया भूचाल, कोच ने दे डाली पूरी टीम बदलने की धमकी

दिल्ली कैपिटल्स: आईपीएल 2023 के 59 मैच हो चुके हैं और लीग चरण के 11 मैच खेले जाने बाकी हैं। लीग राउंड में कुल 70 मैच खेले जाने हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। हालांकि, उसके अभी दो लीग मैच बाकी हैं, लेकिन आंकड़ों के हिसाब से वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। इस कड़ी दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए बड़ा बयान दिया है। आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा…

अच्छी शुरुआत के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखरी दिल्ली कैपिटल्स की पारी

IPL 2023 की रेस बाहर होते ही दिल्ली कैपिटल्स में आया भूचाल, कोच ने दे डाली पूरी टीम बदलने की धमकी

मालूम हो कि आईपीएल 2023 के आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पंजाब किंग्स से 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम अच्छी शुरुआत के बाद आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। एक समय उसका स्कोर बिना नुकसान के 69 रन था लेकिन उसने 19 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये। हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में होप्स ने कहा,

इतनी अच्छी शुरुआत के बाद बल्लेबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह अस्वीकार्य है। कोई भी खिलाड़ी पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने में नाकाम रहा। पूरे टूर्नामेंट में कुछ मैचों को छोड़ दें तो बल्लेबाजों ने निराश किया। दिल्ली को इस सीजन में यश धूल और सरफराज खान को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या उनके अगले दो मैचों में खेलने की संभावना है, होप्स ने कहा, ‘मैं चयन के मुद्दों पर नहीं बोल सकता लेकिन उम्मीद है कि अगले दो मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।’ हम टूर्नामेंट को जीत के साथ छोड़ना चाहेंगे। इस बयान से साफ है कि अगले दो मैचों में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

इन दोनों टीमों से होगा दिल्ली का अगला मैच


"We haven't batted, bowled and fielded well for a whole game yet" - Delhi Capitals fast-bowling coach James Hopes

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के आगामी मैच एक बार फिर पंजाब किंग्स के साथ हैं, जबकि उनका दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है। इन दोनों मैचों में हार-जीत से दिल्ली पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह सिर्फ औपचारिकता के लिए मैच खेलेंगे और टूर्नामेंट का अंत सामान के साथ करना चाहेंगे। वहीं, दिल्ली के साथ KKR और SRH भी प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी हैं।