रिंकू सिंह की खराब बल्लेबाजी पर आगबबूला हुए Yuvraj Singh, KKR को लग सकती है मिर्ची

Yuvraj Singh: आईपीएल 2023 में 20 अप्रैल की रात को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता की खराब बल्लेबाज़ी की बदौलत दिल्ली की टीम को मौजूदा सीज़न की पहली जीत हासिल हुई. केकेआर की बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखरी नज़र आई. ऐसे में पिछले मैच के हीरो रिंकू सिंह भी टीम के लिए टिक कर रन नहीं बना सके जिसकी वजह से पूर्व भारतीय स्टार आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने सोशल मीडिया पर उन्हें बड़ी सीख दी है जो काफी वायरल हो रही है.

Yuvraj Singh ने रिंकू को लगाई डांट

Yuvraj Singh

टॉस हारने के बाद कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उनकी बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह ढेह गयी. कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर बल्लेबाज़ी करने में सफल नहीं रह. जेसन रॉय (Jason Roy) ने 43 रन पर अंतिम ओवरो में रसेल ने 38 रन की पारी खेली जिसकी वजह से टीम 127 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पायी. ऐसे में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के खराब शॉट खेल कर आउट होने पर युवराज सिंह से सोशल मीडिया पर उन्हें एक बड़ी सीख दी है.

सोशल मीडिया पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने दोनों ही बल्लेबाजों को बड़ी सीख देते हुए कहा की आपको खेल के अनुसार बल्लेबाज़ी करना चाहिए. उन्होंने लिखा, “इस स्थिति में मनदीप सिंह और रिंकू सिंह की एप्रोच से खुश नहीं हूं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका आत्मविश्वास कितना ऊंचा है, जब विकेट गिर रहे हों तो आपको एक पार्टनरशिप बनाने के जोखिम को कम कर देना चाहिए. आपको 15 ओवर तक एक मानसिकता पर टिके रहने की जरूरत है. क्योंकि रसेल को अंत में भेजा जा रहा है.”

दिल्ली को मिली आईपीएल 2023 की पहली जीत

DC vs KKR

मैच की बात करे तो टॉस जीतकर डेविड वार्नर (David Warner) ने कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया. खराब बल्लेबाज़ी की वजह से टीम पुरे मैच में मुश्किल में नजर आई. जेसन रॉय और आंद्रे रसेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ कोई ख़ास पारी नही खेल सका. 8 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पारी नहीं कर सके.  127 रन बनकर टीम आलआउट हो गयी.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की हालात भी खराब रही. कप्तान डेविड वार्नर एक छोर पर टिक कर रन बनाते रहे लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी उनका साथ नहीं निभा सका. अंतिम ओवरों में अक्षर पटेल (Axar Patel) की छोटी लेकिन संभली हुई पारी पारी की बदौलत टीम को 4 विकेट की जीत हासिल हुई.