Litton Das बीच सीजन IPL 2023 से हुए बाहर, बेहद चौंकाने वाली है वजह

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन के शुरु होने के पहले से ही कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) मुश्किलों में से घिरी है. पहले इंजरी की वजह से कप्तान श्रेयस अय्यर बाहर हुए इसके बाद अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए सीजन से अपना नाम वापस ले लिया. अब जब आधा सीजन समाप्त हो गया है तो कोलकाता को एक और बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने भी सीजन छोड़ने का फैसला किया है. इसकी वजह भी उन्होने बताई है.

इस वजह से लौटेंगे स्वदेश

KKR को लगा जोर का झटका, IPL 2023 से अचानक बाहर हो गया स्टार ओपनर, बेहद चौंकाने वाली है वजह

लिटन दास (Litton Das) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन को छोड़ने की वजह भी (KKR)  टीम मैनेजमेंट के साथ साझा की है. जानकारी के मुताबिक लिटन दास को अपने परिवार में हुई कुछ अप्रत्याशित घटना की वजह से स्वदेश लौटना पड़ रहा है. इसलिए वे अपने परिवार के साथ रहने के लिए बांग्लादेश लौट रहे हैं. बता दें कि आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच सीरीज की वजह से लिटन दास शुरुआती कुछ मैचों में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए उपलब्ध नहीं थे.

सिर्फ 1 मैच में मौका

KKR को लगा जोर का झटका, IPL 2023 से अचानक बाहर हो गया स्टार ओपनर, बेहद चौंकाने वाली है वजह

विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) को कोलकाता (KKR)  की तरफ से सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था. इस मैच में वे सिर्फ 4 रन बना सके थे इसके अलावा उनसे विकेट के पीछे मिस फिल्डिंग हुई थी और कुछ स्टंप्स छूटे थे. अगले मैच से उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला था. लिटन दास के करियर का ये एकमात्र मैच था.

लिटन दास का करियर

KKR को लगा जोर का झटका, IPL 2023 से अचानक बाहर हो गया स्टार ओपनर, बेहद चौंकाने वाली है वजह

28 साल के लिटन दास (Litton Das) मौजूदा दौर के बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं. दास ने  38 टेस्ट मैचों में 3 शतक लगाते हुए 2319 रन, 66 वनडे मैचों में 5 शतक की सहायता से 2065 रन और 71 टी 20  मैचों में 10 अर्धशतक लगाते हुए 1617 रन बनाए हैं. दास टी 20 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस फ़ॉर्मेट में अबतक 50 छक्के जड़ चुके हैं.

ये भी पढे़ं- “वो एमएस धोनी से बेस्ट कप्तान है…”, इरफान पठान के बयान पर मची सनसनी, इस युवा खिलाड़ी को बताया माही से बेहतर कप्तान