"माही भाई के लिए हार मंजूर है", हार कर भी दिल जीत ले गए हार्दिक पांड्या, धोनी के लिए कही दिल छूने वाली बात

हार्दिक पांड्या: आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) आईपीएल का फाइनल मुकाबला के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच अंत कड़ी टक्कर देखने को मिली.  इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चेन्नई के हाथों आखिरी ओवर में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मिली हार के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी.

हार के बाद हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी

No description available.

इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिसके जवाब में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए. लेकिन बारिश के कारण मैच में देरी हुई. जिसकी वजह से चेन्नई को 15 ओवरों में  जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने आखिरी गेंद पर जीटी को शिकस्त दी. इस मैच मिली हार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

”मुझे लगता है किहम बहुत दिल से खेलते हैं, जिस तरह से हम लड़ते रहे उस पर वास्तव में गर्व है. हम एक साथ जीतते हैं, हम एक साथ हारते हैं. मैं बहाना नहीं बनाने जा रहा हूं, सीएसके ने बेहतर क्रिकेट खेली. हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, साई सुदर्शन ने इस स्तर पर इतना अच्छा खेला जोकि आसान नहीं होता. हम लड़कों का समर्थन कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करें.”

र्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा,

”लेकिन उनकी सफलता ही उनकी सफलता है. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की है जिसमें मोहित, राशिद और शमी सब हैं. एमएस धोनी पर मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, किस्मत में यही लिखा था. अगर मुझे हारना होता, तो मैं उससे हारना पसंद करता. अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं. खुदा मेहरबान रहा है, खुदा मुझ पर भी मेहरबान रहा है लेकिन आज उनकी रात थी”

दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना हुआ चकनाचूर

"माही भाई के लिए हार मंजूर है", हार कर भी दिल जीत ले गए हार्दिक पांड्या, धोनी के लिए कही दिल छूने वाली बात

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 का सफर शानदार रहा. इस टीम ने पूरे सीजन में जिस तरह का खेल दिखा. उसे देखने के कयास लगाए जा रहे थे कि गुजरात टाइटंस दूसरी बार चैंपियन बन सकती है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके इस सपने के चकनाचूर कर दिया

यह भी पढ़े: 1 गेंद 4 रन… जडेजा ने आखिरी गेंद पर तोड़ा मोहित का चक्रव्यूह, CSK ने धड़कन रोक देने वाले मैच में गुजरात को रौंदकर जीती ट्रॉफी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...