Glenn Maxwell: आईपीएल का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) के बीच जयपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला. हालांकि विराट कोहली सस्ते में निपट गए लेकिन फाफ और मैक्सवेल सधी हुई बैटिंग करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुचाया. वहीं इस मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने उलटे हाथ से अजीबों गरीब तरीके चौका लगाया कि गेंदबाज देखता रह गया.
Glenn Maxwell ने अजीबों गरीब तरीके लगाया चौका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस मुकबले में अपनी क्लास दिखाते हुए राजस्थान के गेंदबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया.
मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. वहीं मैक्सवेल ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर अदभुत शॉट खेला. उनके सामने तेज गेंदबाज संदीप शर्मा थे.
जिन्होंने ने लेंथ को खींचा और बल्लेबाज ने रिवर्स शॉट खेला. गेंद कीपर और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच में से हवा में गई और सीधा सीमारेखा के बाहर चली गई. उनका यह शॉट देखकर बल्लेबाज भी हैरान रह गया.
यहां देखें वीडियो….
Name this Maxwell shot. We'll start: The Switch Hook!#IPLonJioCinema #RRvRCB #TATAIPL pic.twitter.com/ZDsmOsOjsj
— JioCinema (@JioCinema) May 14, 2023
RCB ने दर्ज की 112 रन की धमाकेदार जीत
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात दे दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डुप्लेसिस की ओर से तूफ़ानी बल्लेबाजी के बूते 172 रन का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में राजस्थान बुरी तरह से लड़खड़ाते हुए सिर्फ 59 रन पर ही ढेर हो गई। इस दौरान यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, और संजू सैमसन क्रमर्श: 0.0 और 4 रन बना कर आउट हो गए।