VIDEO: विराट कोहली के 103 मीटर के छक्के से मैक्सवेल को हुई जलन, तो कोहली ने जमकर उड़ाई खिल्ली

विराट कोहली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में विराट कोहली का एक अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने महज 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और सभी को अपना मुरीद बना लिया. कोहली ने इस पारी में 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। जिनमें से एक 103 मीटर का था। कोहली के इस छक्के की तारीफ इस वक्त हो रही है. लेकिन इस बीच उनके ही साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल विराट के इस शॉट से कुछ खास खुश होते हूए नजर नहीं आए, जिसके बाद खुद कोहली ने उनकी खिल्ली उड़ाई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने मैक्सवेल से लिए मजे

"बाउंड्री ही छोटी थी", विराट के 103 मीटर के छक्के से मैक्सवेल को हुई जलन, तो कोहली ने जमकर उड़ाई खिल्ली, VIDEO हुआ वायरल
आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली अपने किट बैग में चीजें रख रहे हैं और हंस भी रहे हैं. वह कहता है कि 103 मेरे साथ रहेगा। इसके बाद कोहली ने मैक्सवेल की तरफ देखा और पूछा कि तुम इतने हैरान क्यों हो? यह मेरा सीजन का सबसे लंबा छक्का है।

इस पर मैक्सवेल कहते हैं कि बाउंड्री छोटी थी. केवल 59 गज। इसका जवाब देते हुए कोहली कहते हैं कि इसलिए मैंने इतनी जोर से मारा। मैक्सवेल आगे कहते हैं कि हम कोहली और फाफ की पारियों से हैरान नहीं हैं। दोनों को इसी तरह खेलते रहना चाहिए। इसके अलावा मैक्सवेल ने इस बात पर खुशी जताई कि उन्हें ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो हम जीतते हैं। हर मध्यक्रम के बल्लेबाज को सोचना चाहिए। मैं बल्लेबाजी नहीं करना चाहता। आज का दिन शानदार रहा। बता दें कि मैक्सवेल 3 गेंद में 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

देखें वीडियो

आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ी

आपको बता दें कि हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 20 ओवर में 187 रन का लक्ष्य रखा था. आरसीबी ने इस लक्ष्य को विराट कोहली के 100 रन की बदौलत 19.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। डु प्लेसिस ने भी 71 रन की पारी खेली। इस जीत से आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है।