VIDEO: "हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो", CSK vs GT फाइनल में फैंस ने लिए Shubman Gill के मजे

Shubman Gill: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले में गुजरात और सीएसके की टीम आमने सामने थी. मैच गुजरात के घर यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा था. वहीं  इस सीज़न शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल ने मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमकर सुर्खियां बिखेरी.

यह मैच देखने बॉलिवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी पहुंची थी और लोगों ने सारा अली खान ओर शुभमन गिल को बुरी तरह ट्रोल कर दिया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें फैंस उनके मज़े लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

फैंस ने लिए शुभमन गिल के मज़े

Akash 2023 05 30T172429.100दरअसल इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज़ शुभमन गिल बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे. इसी बीच शुभमन गिल को दर्शकों ने आड़े हाथ लिया और जमकर ट्रोल करने लगे. आस पास के दर्शकों ने नारा लगाया “आपकी भाभी कैसी हो सारा भाभी जैसी हो”. हालांकि शुभमन गिल का इस नारे पर कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया. वह अपनी फील्डिंग पर फोकस करते दिखाई दिए. बहरहाल इंटरनेट पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रही रही है.

सारा अली खान ने भी की थी शिरकत

Akash 2023 05 30T171908.635बता दें कि इस मैच को देखने के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल भी मैदान पर पहुंचे थे. दोनों ने मैच का जमकर मज़ा लिया. जानकारी के लिए बता दें कि शुभमन गिल का नाम पहले सारा अली खान के साथ जोड़ा जा चुका है. दोनों को कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है. ऐसे में फिर एक बार दर्शक सारा अली खान को देख कर नारेबाज़ी करने लगे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कैसा रहा शुभमन का प्रदर्शन

Akash 2023 05 30T172554.087शुभमन गिल के लिए यह पहला मौका नहीं है जब उन्हें ट्रोल किया गया हो. इससे पहले भी उन्हें कई बार ट्रोल किया जा चुका है. इस मैच की बात करें तो शुभम गिल ने 20 गेंद में 39 रन की पारी खेली थी. हालांकि उन्होंने इस सीज़न दमदार प्रदर्शन किया है. शुभमन गिल ने इस सीज़न सबसे ज्यादा 890 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा भी जमाया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में शुभमन गिल ने तोड़ डाला कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, इन 5 बड़े कारनामों से रचा इतिहास