इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण में फ्लॉप प्रदर्शन दिखाने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एंट्री हो गई है। 7 जून से 11 जून के बीच होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। वहीं, इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि डीके डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 का हिस्सा होंगे।
दिनेश कार्तिक की हुई WTC Final 2023 में हुई एंट्री
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (WTC Final 2023) खेलना है। लंदन के द ओवल ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। वहीं, इस मैच से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में एंट्री हो गई है। हालांकि, इस मैच में वह बतौर खिलाड़ी शिरकत नहीं करेंगे। वह कमेंटेटर बॉक्स में कमेंट्री करते हुए सुनाई देंगे।
Dinesh Karthik will be doing commentary in WTC final. pic.twitter.com/KAoYYuB9ps
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 30, 2023
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
आईपीएल 2023 में बुरी तरह फ्लॉप दिनेश कार्तिक
आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधत्व करते हुए उन्होंने 14 मुकाबले खेले। लेकिन इन सभी में वह अपने बल्ले का दमखम दिखाने में नाकाम रहें। इसके अलावा इस सीजन उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ।
वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही नियमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।