DC vs SRH: एडन मार्करम की इस एक चाल ने बिगाड़ दिया दिल्ली का बना बनाया खेल, हैदराबाद ने 9 रनों से जीती हारी हुई बाजी

DC vs SRH: आईपीएल 2023 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने दिल्ली के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के धुरंधर बल्लेबाज मिशेल  मार्श ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। लेकिन, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से दी मात।

DC vs SRH: अभिषेक शर्मा और हैनरिक क्लासेन ने खेली आतिशी पारी

VIDEO: 4,4,4 और 4... SRH को मिला दूसरा युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा ने ईशांत शर्मा के 1 ओवर में कूटे 16 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइर्स हैदराबाद की शुरूआत बहेद खराब रही थी। टीम के धुआंधार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद राहुल त्रिपाठी 10 और कप्तान एडन मारक्रम 8 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटे। हालांकि, अभिषेक शर्मा ने इस दौरान विपक्षी टीम के गेंदबाजो की पिटाई करना जारी रखा। उन्होंने 36 गेंदो का सामना करते हुए 67 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।

इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक बिना खाता खोले ही शून्य के स्कोर पर आउट हुए। वहीं क्रीज पर मौंजूद हैनरिक क्लासेन ने मैदान  पर आते ही दिल्ली के गेंदबाजो की अंतिम ओवर में जमकर खबर ली। उन्होंनें अब्दुल समाद के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं क्लासेन ने 27 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर हैदराबाद की टीम ने 198 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा।

DC vs SRH: अंत में दिल्ली के गेंदबाजों की कुटाई

डेविड वॉर्नर की एक बेवकूफी ने बिगाड़ दिया दिल्ली का बना बनाया खेल, हैदराबाद ने 9 रनों से जीती हारी हुई बाजी

कप्तान डेविड वॉर्नर को टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला था। पहले गेंदबाजी करते शुरूआत दिल्ली के गेंदबाजो ने शानदार की थी। दिल्ली के गेंदबाजो ने 3 विकेट जल्दी चटका दिए थे। इसके बाद अंतिम ओवर्स में गेंदबाजो ने बेहद मंहगी गेदंदबाजी की। उनकी असाधारण गेंदबाजी देख कर ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद मुकाबले में 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर लेगी।

इस मैच में सबसे महंगी गेंदबाजी एनरिक नॉर्ख्या ने की। उन्होंने खराब गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 44 रन खर्च किए। वहीं इस मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी मिचेल मार्श ने की। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 4 बड़े विकेट चटकाए। इसके अलावा 1-1 विकेट अक्षर पटेल और इशांत शर्मा को मिले।

DC vs SRH: मार्श और फिल सॉल्ट ने खेली ताबतोड़ बल्लेबाजी

डेविड वॉर्नर की एक बेवकूफी ने बिगाड़ दिया दिल्ली का बना बनाया खेल, हैदराबाद ने 9 रनों से जीती हारी हुई बाजी

198 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले ही भुवनेश्वर कुमार की पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं दूसरे विकेट के लिए मिचेल मार्श और फिल सॉल्ट के बीच 112 रनों की साझेदारी हुई।

इन दोनों ही खिलाड़ियो ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। फिल सॉल्ट ने 35 गेंदो में 59 रनों की पारी खेली। वहीं मार्श ने 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 63 रनों की शानादरा पारी खेली। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रूक सके और एक-एक कर ताश के पत्तो की तरफ बिखर गए। हालांकिं, टीम मैनेजमेंट को अक्षर पटेल को नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए भेजना भारी पड़ा। यदि अक्षर थोड़ा और जल्दी बल्लेबाजी के लिए आते तो शायद मैच का रूख दिल्ली की तरफ होता।  हैदराबाद ने यह मुकाबला 9 रनों से जीता।

अक्षर पटेल को देरी से भेजना पड़ा भारी

आईपीएल 2023 में दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में अक्षर पटेल उभरकर आए हैं। इस खिलाड़ी ने हमेशा से ही मुश्किल समय में रन बनाए हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं भेजा गया है, इस मुकाबले में भी एक अच्छी शुरुआत के बाद अक्षर को निचले क्रम में भेजा गया। उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर किसी और का साथ नहीं मिलने के कारण उनका यह प्रयास व्यर्थ गया।