CSK: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 का खिताब जीत गई हैं। इसी के साथ चेन्नई आईपीएल में पांचवीं बार चैंपियन बनी और सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी की। इस जीत के साथ आईपीएल के 16वें सीजन का अंत हो गया। पिछले सीजन की असफलता को छोड़ इस सीजन में टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया। इस सीजन के पहले मैच में मिली हार के बाद धोनी की अगुवाई वाली टीम ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।
टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 16 में से 11 मैच जीते। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे जिनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. ऐसे में अगले सीजन से पहले सीएसके 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आइए आपको बताते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में।
मोईन अली
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है। मोईन अली. मोइन अली का नाम देखकर कई फैंस चौंक सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि मोईन अली को अगले साल सीएसके की टीम से भी बाहर किया जा सकता है। आईपीएल 2023 में मोइन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इस ऑलराउंडर ने इस साल 14 मैचों में 9 विकेट लिए।
साथ ही 194 लूट भी की। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी काफी खराब रहा था। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो उसमें भी मोईन अली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्होंने 10 पारियों में 74 रन बनाए। ऐसे में मोइन अली के प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके उन्हें अगले सीजन में रिलीज कर सकती है।