CSK vs GT: एमएस धोनी ने अंबाती रायडू को सौंपी ट्रॉफी, CSK की जीत के जश्न का VIDEO हुआ वायरल

CSK vs GT: एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन बनी। 29 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narender Modi Cricket Stadium) में येलो आर्मी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला। जिसमें सीएसके की पांच विकेट से धमाकेदार जीत हुई। इसी के साथ टीम ने आईपीएल 2023 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वहीं, ये खिताब हासिल करने के बाद पूरी टीम काफी खुशी नजर आई।

CSK vs GT: एमएस धोनी ने रायुडू को थमाई ट्रॉफी

CSK vs GT

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला पांच विकेट से जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना नाम अंकित किया। एमएस धोनी की अगुवाई में सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की चैंपियन बनी। वहीं, मैच खत्म होने के बाद रोजर बिन्नी और जय शाह ने ट्रॉफी देने के लिए कप्तान एमएस धोनी को बुलाया।

जिसके बाद उन्होंने अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा के हाथों में खिताब थमाया और उन्होंने फिर टीम के युवा खिलाड़ी मथिश पाथिराना को सौंपी । हालांकि, आखिरी में माही की बेटी जीवा ने भी ट्रॉफी पकड़कर तस्वीर खिंचवाई। सीएसके आतिशबाजी के तहत जश्न मनाता है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

CSK vs GT: चेन्नई की हुई जीत

CSK vs GT

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेल गया इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक रहा। लेकिन इस मैच का मजा किरकिरा करने में बारिश ने अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते सीएसके की पारी के ओवर में कटौती हुई और टीम को। दरअसल, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई जीटी ने 20 ओवर खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन का टारगेट बनाया।

इसके बाद बारिश के खलल डालने की वजह से खेल को ढाई घंटे के लिए रोका गया। 12:10 पर मैच शुरू हुआ और सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। जिसको ड्वेन कॉनवे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा की पारी के बूते चेन्नई ने हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक