बुरी खबर: रद्द हुआ IPL 2023 का फाइनल मुकाबला, झमाझम बारिश ने खत्म किया रोमांच, मायूस होकर घर लौटे फैंस

CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था। 28 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली थी। लेकिन अहमदाबाद में मूसलधार बारिश की वजह से इस भिड़ंत को रद्द कर दिया गया। लिहाजा, अब आईपीएल 2023 के विजेता का नाम जानने के लिए फैंस को एक दिन और इंतजार करना होगा। क्योंकि CSK vs GT भिड़ंत को रिज़र्व डे पर टाल दिया गया है।

CSK vs GT: बारिश की भेंट चढ़ा फाइनल मुकाबला

CSK vs GT

दरअसल, 28 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना था। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये भिड़ंत होनी थी। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही अहमदाबाद में मूसलधार बारिश होने लगी। जिसकी वजह से मैच के शुरू होने में विलंब हो गया।

हालांकि, 11 बजे तक भी बारिश नहीं थमी। इसलिए रविवार को होने वाले इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। इस बीच फैंस के लिए अच्छी खबर यह रही कि अब ये मैच सोमवार यानी 29 मई को अहमदाबाद के मैदान पर ही खेला जाएगा। लिहाजा, आईपीएल के 16वें सीजन के विजेता का नाम जानने के लिए प्रशंसकों को एक और दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

CSK vs GT: रिज़र्व डे पर टला मुकाबला

CSK vs GT

इसी के साथ बताते हुए चले कि रिज़र्व डे पर मुकाबला टल जाने के बाद भी फैंस के लिए बुरी खबर है। क्योंकि मौसम विभाग के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 मई को भी अहमदाबाद में बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर सोमवार को भी फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो विजेता का फैसला अनोखे अंदाज में किया जाएगा। क्योंकि बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी दोनों टीमों के कप्तानों को आईपीएल की ट्रॉफी सौंप देंगे। अर्थात, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक